कानिस्टेबल भर्ती वर्ष-2021 की लिखित परीक्षा के दौरान जयपुर की यातायात व्यवस्था

बिंदास बोल @ जयपुर : कानिस्टेबल भर्ती वर्ष-2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 13, 14, 15 एवं 16 मई 2022 को प्रतिदिन दो पारीयो में आयाेजित करवाया जाना प्रस्तावित है। उक्त चार दिवस में लगभग 3 लाख 20 हजार अभ्यार्थियो का पुलिस आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में 179 केन्द्रो पर लिखित परीक्षा हेतु प्रतिदिन आवागमन रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य जिलो में लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियो में से भी भारी संख्या में अभ्यार्थियों का आवागमन जयपुर शहर से होने की सम्भावना है। इस दौरान जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी। 

1. जयपुर से संचालित होने वाली सभी रोड़वेज/निजी बसे निम्न स्थानों पर स्थापित सेटेलाइर्ट बस स्टैण्ड से संचालित होगीः- 

💥जयपुर से दिल्ली व आगरा रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज/निजी बसे रोटरी सर्किल टनल से संचालित होगी। इस रुट की रोडवेज बसो की पार्किग रोडवेज डीपो झालाना रोटरी सर्किल पेट्रोल पम्प के पीछे एवं निजी बसो की पार्किग प्राइवेट बस स्टेण्ड बजरी मंडी पर होगी। 

💥जयपुर से टोंक रोड़ पर संचालित होने वाली रोडवेज/निजी बसों का संचालन बी-2 बाईपास स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र ग्राउण्ड से होगा एव इनकी पार्किंग हो सकेगी। 

💥जयपुर से अजमेर रोड पर संचालित होने वाली रोड़वेज/निजी बसे नारायण विहार चैराहा गोपालपुरा बाईपास से संचालित होगी एवं इनकी पार्किग नारायण विहार रोड़, गोपालपुरा बाइपास पर एक लेन में हो सकेगी। 

💥जयपुर से सीकर रोड पर संचालित होने वाली रोड़वेज/निजी बसे विद्याधर नगर स्टेडियम से संचालित होगी एवं इन बसो की पार्किग विद्याधर नगर स्टेडियम के अन्दर होगी। 

2. भारी वाहनो का डायवर्जन 

🌀दिनांक 13 मई 2022 प्रातः 05.00 बजे से दिनांक 16 मई 2022 रात्रि 11.00 बजे तक शहर में भारी वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा। 

🌀गोपालपुरा बाईपास, बी-2 बाईपास, खो-नागोरियान रोड़ एवं बी-2 बाईपास चैराहा से रिंग रोड़ टोंक रोड़ तक भारी माल वाहक वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त वाहन रिंग रोड़ का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेगें।

🌀चन्दवाजी तिराहा दिल्ली रोड़ से ट्रांसपोर्ट नगर, रोटरी सर्किल, रिंग रोड़, आगरा रोड़ के मध्य भारी माल वाहक वाहनो का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त वाहन 200 फिट एक्सप्रेस हाई-वे अजमेर रोड़, रिंग रोड़ का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेगें।

🌀सीकर रोड़ से जयपुर आने वाले भारी माल वाहक वाहन टोड़ी मोड़, दौलतपुरा, 200 फिट एक्सप्रेस हाई-वे का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेगें।

🌀दिनांक 13.05.2022 प्रातः 05.00 बजे से दिनांक 16.05.2022 रात्रि 11.00 बजे तक सभी प्रकार के माल वाहक वाहन एवं स्लोमूिवंग वाहनो का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। 

🌀दिनांक 13.05.2022 से 16.05.2022 तक जयपुर शहर में यातायात के सुगम संचालन हेतु सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जायेगा।

Comments