पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने टीवी 9 भारतवर्ष चैनल पर किया 1 रूपये मानहानि का दावा

💥कोर्ट ने टीवी 9 भारतवर्ष के निदेशक सहित 10 को किए नोटिस जारी

https://youtu.be/FmNOrxxWhcM

बिंदास बोल @ जयपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के समय टीवी 9 भारतवर्ष चैनल ने ज्योति खण्डेलवाल व उनके पति पर बातचीत को काटछाट कर झूठा स्टिंग ओपरेशन प्रसारित कर आरोप लगाये थे। ज्योति खण्डेलवाल ने कहा आरोप साबित हुए तो ले लूंगी राजनीति से आजीवन सन्यास । 

पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने टीवी9 भारतवर्ष चैनल पर 1 रूपये मानहानि का दावा किया है। माननीय न्यायालय ने टीवी 9 भारतवर्ष के निदेशक सहित चैनल के 10 अधिकारी/रिपोर्टर को नोटिस जारी करने के आदेश दिये । पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले टीवी9 भारतवर्ष चैनल जो उस समय शुरू ही हुआ था ने 3 अप्रेल 2019 को मेरे व मेरे पति के खिलाफ एक स्टिंग ओपरेशन के नाम से वास्तविक बातचीत में काटछाट व एडिटिंग कर अपने चैनल पर प्रसारित करते हुए बताया कि कांग्रेस की जयपुर की प्रत्याक्षी ज्योति खण्डेलवाल व उनके पति शरद खण्डेलवाल चुनावो में 10 करोड रूपये खर्च करेंगे ओर ब्लेक मनी का इस्तेमाल करेंगे, पैसे की एवज में लोगो को टेण्डर देंगे एवं अन्य आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी महिला को कांग्रेस पार्टी ने टिकिट दिया है। इस पर तुरन्त सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी को कार्यवाही करनी चाहिए और चुनाव लडाने से रोकना चाहिए। चैनल द्वारा यह बताया गया कि 25 मार्च 2019 को दिल्ली के कनाट पैलेस के एक कैफे में ज्योति खण्डेलवाल व उनके पति शरद खण्डेलवाल से चैनल के अन्डरकवर रिपोर्टर ने मुलाकात की थी और यह स्टिंग किया था, जबकि 25 मार्च 2019 को मैं व मेरे पति जयपुर के प्रतिष्ठित करीब 20 व्यक्तियों के साथ मुख्यमंत्री निवास, जयपुर पर मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात करने के लिए गये हुए थे, हम उस दिन दिल्ली में थे ही नहीं । इसके अलावा भी जो बातचीत का जिक्र चैनल द्वारा स्टिंग ओपरेशन में किया गया है वह बातचीत दिल्ली में जब अन्य किसी दिन हुई थी तो वह 20 मिनिट से अधिक की बातचीत थी जिसको की काॅटछाट कर व एडिट कर अपने स्वार्थपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति के लिए 2-3 मिनिट की दिखाई गई बाकी समय एंकर ने ही मुझ पर व मेरे पति पर झूठे व मनगढंत आरोप लगाये । इसकी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा भी जाॅच की जा रही है । कोतवाली थाने से प्राप्त जाॅच रिपोर्ट से स्पष्ट साबित हो रहा है कि टीवी 9 भारतवर्ष चैनल ने झूठे व मनगढंत आरोप लगाते हुए स्टिंग ओपरेशन का प्रसारण चैनल पर किया था क्योकि बार-बार पुलिस द्वारा ओरिजनल सीडी मांगने पर भी चैनल के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई है जबकि इस बाबत पुलिस के अधिकारी चैनल के दिल्ली स्थित कार्यालय पर भी जा चुके है। चुनाव के समय व बाद में उस स्टिंग ओपरेशन की वजह से हुई मानहानि-आरोप साबित हुए तो राजनीतिक जीवन से ले लूंगी आजीवन सन्यास 

पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने बताया की चुनाव के समय इस स्टिंग ओपरेशन की वजह से जयपुर की जनता के सामने अपमानित हुई लोगो में मेरी छवि खराब  हुई जो कि पहले एक स्वस्छ व ईमानदार नेता के रूप में थी और इसी वजह से मेरी लोकसभा चुनाव में हार हुई। इसी मामले को पिछले कुछ महिनों पहले बीजेपी के नेता राजेन्द्र राठौड व अरूण चतुर्वेदी ने प्रेस कांफ्रेस में उठाया । जब कांग्रेस ने बीजेपी व आरएसएस  के नेता के द्वारा नगर निगम के ठेकेदार से कमीशन की सौदेबाजी करते हुए विडियों रिकार्डिंग पर सवाल उठाये थे तो उनका पलटवार करते हुए बीजेपी के दोनो नेताओं ने मुझ पर आरोप लगाते हुए इस स्टिंग ओपरेशन के बारे में सवाल उठाये थे व मेरी मानहानि की थी । इस मामले में मै कहना चाहूंगी मेरे स्टिंग ओपरेशन की ओरिजनल सीडी चैनल पर दिखाई जाये उसे आमजन के साथ बीजेपी के ये नेता भी देखे ओर यदि चैनल द्वारा मुझ पर जो आरोप लगाये गये है वो सत्य साबित हुए तो मैं राजनीतिक जीवन से हमेशा हमेशा के लिए सन्यास ले लूंगी । 

ज्योति खण्डेलवाल की माननीय न्यायालय में एडवोकेट बनवारी लाल गुप्ता व बंशीधर बडाया ने पैरवी की । उन्होने बताया कि टीवी 9 भारतवर्ष न्यूज चैनल के खिलाफ सिविल व फौजदारी दोनो मामलो में माननीय न्यायालय में प्रकरण पेश किये गये थे जिसमें फौजदारी प्रकरण में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रम संख्या 4 जयपुर महानगर द्वितीय व सिविल दावे में माननीय अपर सिविल न्यायाधीश महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 2 जयपुर महानगर द्वितीय ने टीवी 9 भारतवर्ष न्यूज चैनल के सभी निदेशको व संबंधित रिपोर्टस को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु सम्मन जारी किए है ।

Comments