बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर सांगानेर विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रम हुए । सांगानेर जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पिंजरापोल गौशाला सांगानेर में गायों को 2 क्विंटल चारा खिलाया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लम्बी उम्र की कामना की। इसी श्रृंखला में सांगानेर जनसेवक द्वारा ग्यारह सौ गरीबों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। जनसेवा कार्यालय पर हज़ारों किलो फल फ़्रूट का वितरण किया गया।सांगानेर जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री की योजनाओं के बारे में जानकारी दी व कार्यकर्ताओ को मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के लिए लाई गई योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का आव्हान किया । इस मौके पर पार्षद विक्रम वाल्मीकि, रामसिंह चौधरी, विजेंद्र सैनी, बबलू चौधरी, हरिओम स्वर्णकार, शंकर बाजडोलिया, अमित सैनी, राकेश जोतड, सुनील सिंघानिया, दामोदर मीना, शिवराज गुर्जर, आशीष परेवा, हेमराज बैरवा पार्षद प्रत्याशी महेश शर्मा , रतन सैनी, दिनेश व्यास, घनश्याम कूलवाल, मोती लाल शर्मा, चंद्रवीर सिंह , राम चंद देवंदा, हिमांशु प्रधान, एडवोकेट श्याम शर्मा, हनुमान सैनी, अमित मिड्ढा, नवीन जांगिड, आलोक शर्मा, भूपेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।
Comments