सोशल मीडिया पर भ्रामक और अवैध हथियार लहराते पोस्ट करने पर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को किया पाबंद
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, जातिगत और धार्मिक पोस्ट करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आईजी बीकानेर रेंज के निर्देशानुसार रेंज के प्रत्येक जिले की साइबर सेल को निगरानी रख संबंधित थाना को जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिले की हमीरवास, राजगढ़ और रतनगढ़ पुलिस ने ऐसे ही मामलों में 12 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को पूछताछ के बाद पाबंद कर परिजनों को सौंपा है।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि सोशल मीडिया पर अग्नीपथ योजना के बारे में भ्रामक पोस्ट कर युवाओं को भड़काने के आरोप में हमीरवास पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रेम जाट (21) निवासी लीलावठी, प्रीतम धाणक (21) निवासी हरपालु ताल और अनिल स्वामी (20) निवासी कांधरण को गिरफ्तार किया है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि अग्नीपथ योजना के विरोध में शनिवार को प्रस्तावित आंदोलन में हिंसात्मक तरीके से भाग लेकर राजद्रोहात्मक टिप्पणी करने के मामले में शुक्रवार को राजगढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी पंकज कुमार जाट (20), परमवीर जाट (18), सुनील जाट (19) , शिव कुमार जाट (20) और सत्येंद्र कुमार जाट (24) को शांति भंग में एवं अनिल कुमार (22) निवासी जैतपुरा थाना हमीरवास को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पाबन्द करवाया।
उन्होंने बताया कि रतनगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लाइटर नुमा पिस्टल के साथ फोटो वीडियो पोस्ट करने के आरोपी रामनिवास जाट व मनीराम जाट निवासी पाबूसर को गिरफ्तार कर उन्ही के गांव निवासी एक नाबालिग को डिटेन कर समझाइश के बाद पा बंद कर परिजनों को सौंपा है।
Comments