प्रताप नगर के सेंट्रल पार्क मे लगाया निशुल्क "आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर"

🌀पुलिस की सुरक्षा सखियो ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस कमिशनरेट जयपुर की ओर से निर्भया की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व में प्रताप नगर स्थित सेंट्रल पार्क में सुरक्षा सखियो के लिये लगाया निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर। 


इस दौरान निर्भया मास्टर ट्रेनर मन्जू व सरिता ने सुरक्षा सखियो को सिखाया कि बस, कैब या टेक्सी मे अकेले सफर करते समय किस तरह असामाजिक तत्वो से आत्मरक्षा की जा सकती है। अगर रास्ते मे कोई चोर आपका पर्स या मोबाइल छीनने की कोशिश करे तो आत्मरक्षा के गुर या ट्रीक्स के जरिये कैसे आप खुद को बचाते हुए मोबाईल व पर्स की रक्षा करते हुए चोर को धाराशाही कर सकते है। प्रताप नगर पुलिस थाने की सुरक्षा सखियो ने उत्साहपूर्वक शिविर मे हिस्सा लिया। 
(फाईल फोटो)
निर्भया की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा सखियो को निडर, निर्भय बनाने व उनका मनोबल बढ़ाने के लिये हर माह पुलिस की ओर से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है, ताकि पुलिस की सुरक्षा  सखिया भी निर्भया टीम की तरह निर्भय व निडरता के साथ महिलाओ की सुरक्षा के लिये कदम बढा सके। 

वही सुरक्षा सखी रीमा गोधा व अनिता सिंह ने जयपुर की महिलाओ से अपील की कि असमाजिक तत्वो से स्वयं के सम्मान, जान व मोबाइल, पर्स, चेन की रक्षा करने के लिये पुलिस के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा के गुर सीखे। इस मौके पर प्रताप नगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक लठूर प्रसाद, निर्भया छोटी, सुरक्षा सखी अनिता सिंह, रीमा गोधा, आरती सिंह, लक्ष्मी गोयल, रेखा शर्मा सहित कई सुरक्षा सखिया मौजुद थी।

Comments