💥डॉक्टर्स के तबादला प्रकरण में लिया नया मोड
💥अपने क्षेत्र में बाहरी लोगों के तबादले से नाराज विधायक कागजी की मांगों पर हुआ फास्ट एक्शन
💥चिकित्सा मंत्री मीणा ने तबादलों को निरस्त कर नई सूची की जारीबिंदास बोल @ जयपुर : दरअसल चिकित्सकों की तबादला सूची के विरोध में कार्यकर्ता पहुंचे थे विधायक अमीन कागजी के पास।
बाहरी लोगों के ट्रांसफर, व स्थानीय लोगों को दूरस्थ जिले में तबादले से नाराज थे कार्यकर्ता।
इस दौरान एक अलग ही अंदाज में आज नजर आए विधायक अमीन कागजी।
शांत स्वभाव वाले विधायक अमीन कागजी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे चिकित्सा मंत्री के आवास पर।
शांत समझे जाने वाले विधायक के अंदाज की हर तरफ चर्चा,
चिकित्सा मंत्री ने तबादलों को निरस्त कर नई सूची की जारी
कागजी के इस अंदाज से कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश आया नजर।
Comments