चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास के बाहर धरने-प्रदर्शन पर बैठे विधायक अमीन कागजी

डॉक्टर्स के तबादलों से नाराज होकर विधायक अमीन कागजी पहुंचे चिकित्सा मंत्री के सरकारी आवास पर


बिंदास बोल @ जयपुर : किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों के तबादलों से कार्यकर्ताओं में रोष। तबादला सूची जारी होने के बाद विधायक के पास पहुंचे स्थानीय कार्यकर्ता।

अब विधायक के साथ चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के सरकारी आवास पर पहुंच रहे स्थानीय लोग । विधायक अमीन कागज़ी ने कहा बाहरी क्षेत्र के लोगों का ट्रांसफर उनके विधानसभा में करना गलत। डॉक्टर्स के तबादलों को लेकर विरोध के सुर हुए तेज।

Comments