इससे पूर्व गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का आमेर रोड स्थित झालरे वाली नसिया तीनों नसियां से मंगल विहार होकर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। रास्ते में कई स्थानों पर मंगल आरती की गई। मंगल प्रवेश के मौके पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा माताजी ससंघ की भव्य अगवानी की गई । इस मौके पर आसपास का वातावरण भक्ति मय हो गया। गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी जयपुर प्रवास व्यवस्था समिति के महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' व संयोजक चेतन जैन निमोडिया के अनुसार सायकांल गुरु भक्ति, आरती व आनन्द यात्रा के आयोजन किये गये।
💥माताजी ससंघ का गुरुवार को होगा जनकपुरी दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश
माताजी ससंघ का गुरुवार, 09 जून को प्रातः 5.15 बजे ख्वास जी का रास्ता स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से मंगल विहार होकर प्रातः 7.30 बजे जनकपुरी के श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। इस मौके पर मंदिर कमेटी द्वारा अध्यक्ष पदम चन्द बिलाला व मंत्री देवेन्द्र कासलीवाल के नेतृत्व में आर्यिका संघ की भव्य अगवानी की जावेगी। तत्पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया जावेगा ।
माताजी ससंघ के सानिध्य में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के अन्तर्गत ज्योतिनगर के श्री आदिनाथ चैत्यालय में 10 व 11 जून को वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव, शनिवार, 11 जून को जनकपुरी दिगम्बर जैन मंदिर में ध्यान केन्द्र का लोकार्पण समारोह तथा रविवार, 12 जून को प्रातः 8.00 बजे से वर्ष 2022 का चातुर्मास घोषणा समारोह का भव्य आयोजन होगा।
Comments