गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का शनिवार को होगा पदमपुरा में मंगल प्रवेश
💥विशाल जुलूस के साथ होगा चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
💥जयपुर सहित पूरे देश से हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
बिंदास बोल @ जयपुर : भारत गौरव, स्वस्ति धाम जहाजपुर प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का शनिवार, 9 जुलाई 2022 को वर्ष 2022 के मंगल चातुर्मास हेतु दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में भव्य मंगल प्रवेश होगा। इस मौके पर जयपुर सहित पूरे देश से हजारों श्रद्धालु शामिल होगें।
प्रवास समिति के शिरोमणि संरक्षक रमेश ठोलिया व महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' के अनुसार प्रातः 7:15 बजे गुलाब कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पदम ज्योति नेत्र चिकित्सालय से मंदिर के लिए विशाल जुलूस रवाना होगा जिसमें बैण्ड बाजों के साथ हाथी, घोड़े, ऊट, लवाजमा के साथ मंदिर कमेटियों के पदाधिकारी, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के अधीनस्थ महिला मण्डल की सदस्याए, युवा मण्डल, जैन सोश्यल ग्रुप्स, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, महासमिति, महासभा, वीर सेवक मण्डल सहित कई संस्थाओं के सदस्य एवं समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल होगें।
💥श्रद्धालुओ के लिये निशुल्क बसो की सुविधा
मंगल प्रवेश जुलूस में शामिल होने के लिए जयपुर शहर की विभिन्न कॉलोनियों/मंदिरों से बसों की व्यवस्था की गई है। बसों की नि:शुल्क व्यवस्था के लिए राजेश चौधरी 94607 62728,
रमेश ठोलिया 91668 18899, विनोद जैन 'कोटखावदा' 93142 78866, चेतन जैन निमोडिया 93517 83600 से सम्पर्क किया जा सकता है।
पदमपुरा कमेटी के अध्यक्ष सुधीर जैन एवं मंत्री हेमन्त सोगानी ने बताया कि मंगल प्रवेश जुलूस के लिए महेश काला को प्रभारी बनाया गया है। जुलूस के मंदिर पहुचने पर मुख्य द्वार पर क्षेत्र कमेटी, चातुर्मास कमेटी, जयपुर प्रवास व्यवस्था समिति के पदाधिकारी पूजनीया माताजी के पाद पक्षालन व मंगल आरती कर भव्य अगवानी करेगें। मंदिर दर्शन के बाद झांझरी सभागार में धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें माताजी के मंगल प्रवचन होगें । सायकांल गुरु भक्ति, आनन्द यात्रा एवं महाआरती के आयोजन किये जायेंगे ।इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए वात्सल्य सहभोज रखा गया है।मंगल प्रवेश आयोजन में जहाजपुर, टौक, कोटा, निवाई, देवली, चाकसू, कोटखावदा, मुरेना, दौसा, अलवर, अजमेर सहित पूरे देश से श्रद्धालु शामिल होगें ।
इससे पूर्व माताजी ससंघ शिवदासपुरा से प्रातः 5.30 बजे मंगल विहार कर प्रातः 7.00 बजे पदम ज्योति नेत्र चिकित्सालय पदमपुरा पहुचेगी ।
Comments