वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा सर को 93वें जन्मदिवस पर मेरा शत-शत प्रणाम

सम्पादक रीमा गोधा की कलम से

बिन्दास बोल @ जयपुर : जैन समाज के वरिष्ठतम समाजश्रेष्ठी व पत्रकारिता जगत के वरिष्ठतम पत्रकार आदरणीय श्री प्रवीण चंद छाबड़ा सर को 93वें जन्मदिवस पर बिन्दास बोल की ओर से शत-शत प्रणाम व बहुत बहुत बधाई.. 25 जुलाई 1930 को जैन कुल में जन्मे आदरणीय वरिष्ठतम पत्रकार श्री प्रवीण चंद छाबड़ा राजस्थान के उन पुरोधा पत्रकारों में से एक हैं जिनके उल्लेख के बिना पत्रकारिता जगत अधूरा है। इन्हें पत्रकारिता जगत की जीवंत संस्था कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

ये मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे आदरणीय प्रवीण चंद छाबड़ा सर के 90वें जन्मदिन पर पिंकसिटी प्रेसक्लब में उन्हे शोल ओढाकर सम्मानित करने व उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। ऐसी ओजस्वनी शख्सियत से पहली बार मिलने पर मुझे जो वात्सल्य और अपनेपन की अनुभूति हुई वो मेरे लिये अनमोल स्मरणीय यादगार बन गई। 

यही कारण है कि वरिष्ठ हो या युवा पत्रकार.. मुख्यमन्त्री हो या प्रशासनिक अधिकारी.. हर क्षेत्र व हर उम्र के लोग आज भी उनके सानिध्य में रहने या उनसे आशीर्वाद लेने के लिये उतावले रहते है। वरिष्ठतम पत्रकार आदरणीय छाबड़ा सर वो शख्सियत है जिन्होंने राजस्थान की राजनीति गलियारा हो या फिर पत्रकारों को हक दिलवाने या फिर जयपुर के विकास का मसला हो हर क्षेत्र में इनका योगदान अतुलनीय रहा है।
💥राजनीती गलियारे की बात करे, तो बीजेपी राजनेता पूर्व मुख्यमंत्री स्व.भैरोसिंह शेखावत जी को राजनीति में लाने  वाले वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा सर ही थे। वही वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से भी इनके आत्मीय सम्बन्ध रहे है। इतना ही नहीं देश के कई राजनेताओं से इनके बहुत ही घनिष्ठ संबंध रहे हैं। इन्ही सम्बन्धों के चलते उन्होंने हर वर्ग के विकास के लिये काफी सराहनीय कार्य करवाये।
💥पत्रकारिता जगत की बात करे, जब पत्रकारों को नाममात्र का वेतन मिलता था उस समय छाबड़ा सर के प्रयासों से तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया जी ने पत्रकारों के लिये सस्ती दर पर भूखंड आवंटित किये और उनके लिये अलग से दो कॉलोनियां बनायी गयी। इसके अलावा नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब जो आज  पत्रकारों के दिल की धडकन है उसके एक संस्थापक सदस्य छाबड़ा सर भी है। इन्हीं के प्रयासो से पिंकसिटी प्रेसक्लब के लिये एक बंगला एक रूपये मासिक किराये पर आवंटित कराया गया। जहां पहली बार पत्रकारों के लिये एक साथ बैठकर किसी विषय पर चर्चा करने, खाना खाने व मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई।
💥जयपुर के विकास की बात करे, तो स्टेच्यू सर्किल पर जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह जी की प्रतिमा का स्थापनाकरण हो या बिड़ला मंदिर के लिये चयनित भूमि एक रूपये में दिलवाना हो या फिर आमेर स्थित कनक वृंदावन का सौंदर्यरीकरण व जीर्णोद्वार करवाना हर कार्य में इनकी अहम भूमिका रही है।
💥जैन समाज के विकास की बात करे, तो जयपुर की छोटी पहाड़ी चूलगिरी पर्वत पर स्थित दिग्म्बर जैन मंदिर को विकसित और दर्शनीय बनाने में भी छाबड़ा सर का महान योगदान रहा है। इतना ही नहीं एक समाजश्रेष्ठी की भूमिका निभाते हुये आदरणीय छाबड़ा सर ने जयपुर शहर को बी-2 का दर्जा दिलवाने की, जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम व बिड़ला प्लेनेटेरियम बनवाने की या फिर जयपुर-आगरा रोड़ पर बनी सुरंग के लिये पर्यावरण सहित अन्य स्वीकृतियां दिलवाने में अकेले इनकी भागदौड़ व प्रयासों का ही परिणाम है। पूरे प्रदेश में एक कुशल शिल्पी की भांति पत्रकारों की नयी पीढ़ी को तैयार करने वाले आदरणीय प्रवीण चंद छाबड़ा सर ही वो शख्सियत हैं जिनके द्वारा ओजस्वीपूर्ण तरीके से संचालित किये गये कार्यक्रम में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश की जनता से सप्ताह में एक दिन व्रत और उपवास करने का आह्वान किया था । छाबड़ा सर पत्रकारिता की एक ऐसी विराट संस्था हैं जिन्हे हाल ही में दस जुलाई को जयपुर के प्रतिष्ठित समाचार पत्र महानगर टाइम्स ने वरिष्ठतम पत्रकार के रूप में "महात्मा गांधी पुरस्कार" प्रदान कर सभी पत्रकारों की ओर से उनके त्याग और समर्पण को सम्मानित किया था, 93वें वर्ष में प्रवेश कर रहे आदरणीय प्रवीण छाबड़ा सर का पूरा जीवन अहिंसा व सत्य को समर्पित रहा है और जीवन के इस पड़ाव पर भी वो एक कर्मयोगी की भांति अपने कार्यों में लगकर आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं। बिन्दास बोल की ओर से उन्हे शत-शत प्रणाम व ईश्वर से उनकी लंबी उम्र व स्वस्थ्य जीवन की कामना के साथ उन्हे जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं 💐 🙏🙏🎂🎂🎉🎉

रीमा गोधा, सम्पादक बिन्दास बोल

Comments