पुलिस ने कावड़ यात्रा के संबंध में शांति समिति, धर्म गुरुओं व व्यापार मंडलो के साथ किया संवाद

बिंदास बोल @ जयपुर (14 जुलाई) : पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख ने गुरुवार को रामगंज थाने में कावड़ यात्राओं की सुरक्षा, रूट  एवं यातायात व्यवस्था के लिए शान्ति समिति के सदस्यों, धर्मगुरुओं एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कावड़ यात्राओं में अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अनुमति लेनी होगी एवं सभी का रजिस्ट्रेशन गलतापीठ में पुलिस द्वारा किया जाएगा। धारा 144 के तहत पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में डीजे/वाहन मय स्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित है। चिन्हित स्थानों पर स्वागत के लिए स्टालें लगाई जाएंगी जिसमे ध्वनी प्रसारण यंत्र बिना अनुमति के नही लगेंगे। रूट पर अलग से वाहन भी लगाए जाएंगे।इनमें पुलिस जाप्ता मौजूद रहेगा। इसके साथ ही ड्रोन से सर्वे किया जायेगा। संवेदनशील स्थानों पर वहां के स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। रूट में लाइट व्यवस्था, सफाई एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी चारदीवारी सुरक्षित रहनी चाहिए। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया के जरिए आये हुए गलत संदेशों को फॉरवर्ड नहीं करें । असामाजिक तत्वों से सावधान रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर गलतापीठ के श्रीअवधेशाचार्य, सरस निकुंज के प्रवीण बड़े भैया, दरगाह मौलाना साहब के बादशाह मियां, मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम के संस्थापक सैय्यद अनवर शाह, जामा मस्जिद के जावेद हयात खान, शान्ति समिति के श्री प्रभाती लाल बैरवा, कमला पारीक एवं विष्णु दत्त शर्मा व्यापार मंडल के हुकम चंद्र अग्रवाल ने कावड़ यात्राओं के दौरान पुलिस को कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सागर, सुमन चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील प्रसाद शर्मा, महावीर सिंह, पुलिस निरीक्षक भूरी सिंह, सुरेंद्र यादव, जयप्रकाश पूनिया सहित शान्ति समिति के सदस्य, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं पुलिस मित्र उपस्थित थे।

Comments