बिंदास बोल @ जयपुर : पिंकसिटी प्रेस क्लब के श्री प्रकाश मीडिया सेंटर में 27 अगस्त शनिवार शाम 4:00 बजे पत्रकार एवं राजनीतिक चिंतक अशोक भटनागर द्वारा लिखित पुस्तक "खरी खरी" का विमोचन होगा। पुस्तक में समसामयिक विषय पर लिखे गए आलेख एवं व्यंगो का संकलन है। देश की वर्तमान परिस्थितियों पर गंभीर आकलन पुस्तक के आलेखों के माध्यम से किया गया है। लेखक अशोक भटनागर ने बताया कि इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार फारुख आफरीदी (ओएसडी सीएम),
स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष व राज्य मंत्री मुमताज मसीह, आईएएस आयुक्त हाउसिंग बोर्ड पवन अरोड़ा, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना, अरुण जोशी, डीआई पीआर जॉइंट डायरेक्टर शिवचरण मीणा, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के राजस्थान से सदस्य एलसी भारतीय, आदिवासी विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ के प्रदेश महासचिव व पूर्व प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स कै.सी घुमरिया, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक सत्य पारीक, कांग्रेस प्रवक्ता अरुण शर्मा, राजकुमार मल्होत्रा, पत्रकार विमल तंवर,
पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष लल्लू लाल शर्मा, नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा, बिंदास बोल की सम्पादक रीमा गोधा (सुरक्षा सखी, राजस्थान पुलिस) व पिंकसिटी प्रेस क्लब सहित सभी पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी, सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी गण मौजुद रहेंगे।
Comments