बिंदास बोल @ ज्योतिष
💥07 सितंबर 2022 भाद्रपद शुक्ल द्वादशी बुधवार का दैनिक पंचांग
पँ. हरीश शर्मा"ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 भाद्रपद शुक्ल द्वादशी बुधवार, ईस्वी 07 सितंबर 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, वर्षा ऋतु।
🌀राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 19 मिनट से 13 बजकर 53 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर में रहेगा।
💥द्वादशी तिथि रात्रि 00 बजकर 06 मिनट तक उपरांत त्रियोदशी तिथि रहेगी।
💥उत्तराषाढ़ नक्षत्र सायं 16 बजकर 00 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र रहेगा।
💥शोभन योग रात्रि 01 बजकर 17 मिनट उपरांत अतिगंड योग रहेगा।
💥बव करण मध्याह्न 13 बजकर 36 मिनिट तक उपरांत बालव करण रहेगा।
🏵सितंबर 2022 के व्रत- त्योहार
08 सितंबर - प्रदोष व्रत।
09 सितंबर- अनन्त चतुर्दशी व्रत।
10 सितंबर- महालया श्राद्धारम्भ पूर्णिमा एवं एकम का श्राद्ध।
11 सितंबर- आश्विन मास कृष्ण पक्षारम्भ। द्वितीया श्राद्ध।
12 सितंबर - तृतीया श्राद्ध।
13 सितंबर- चतुर्थी श्राद्ध । संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
14 सितंबर- पंचमी श्राद्ध।
15 सितंबर- चंद्र षष्ठी व्रत।
17 सितंब- श्री महालक्ष्मी व्रत। कालाष्टमी। सप्तमी श्राद्ध
18 सितंबर- जीवित्पुत्रिका (जीउतिया) व्रत। अष्टमी श्राद्ध।
19 सितंबर- मातृ नवमी। नवमी श्राद्ध।
20 सितंबर- दशमी श्राद्ध।
21 सितंबर- इन्दिरा एकादशी व्रत सबका। एकादशी श्राद्ध।
22 सितंबर- द्वादशी श्राद्ध।
23 सितंबर - प्रदोष व्रत। त्रयोदशी श्राद्ध।
24 सितंबर- चतुर्दशी श्राद्ध।
25 सितंबर- स्नान - दान - श्राद्धादि की अमावस्या । अमावस्या श्राद्ध। पितृ विसर्जन ।
26 सितंबर- शारदीय नवरात्रारम्भ। कलश स्थापना।
29 सितंबर- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
30 सितंबर- उपांग ललिता पंचमी व्रत।
🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
♦️लाभ 06 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 36 मिनट
♦️अमृत 07 बजकर 36 मिनट से 09 बजकर 10 मिनट तक।
♦️शुभ 10 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 19 मिनट तक।
♦️चर 15 बजकर 29 मिनट से 17 बजकर 03 मिनट तक।
🌀आज का चंद्रबल मेष, कर्क, सिंह, व्रश्चिक, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
🌀चंद्रमा दिन रात मकर राशि पर संचार करेगा।
🎉12 राशियो का दैनिक राशिफल
🏵मेष- परिजनों के साथ हर्षोल्लास से रहेंगे। नटखन बचपन की याद खुशी बढ़ाएगी। रहन सहन श्रेष्ठ रहेगा। वाणी व्यवहार से सबको प्रभावित करेंगे। उत्सव आयोजन में शामिल होंगे। दिन श्रेष्ठ फलकारक।
🏵वृष- बाल सुलभ शरारतें सूझेंगी। संकल्प सृजन और स्मरण शक्ति केा बल मिलेगा। लक्ष्यकेंद्रित बने रहें। लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से चढ़ेगा। दिन उत्तम फलकारक।
🏵मिथुन- शुभ कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। समाज हित के कार्यों में तन-मन-धन से सहयोग को तत्पर रहेंगे। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। परिजनों का सहयोग मिलेगा। दिन सामान्य से शुभ फलकारक।
🏵कर्क- नए प्रयोगों औा पेशेवर अंदाज से आर्थिक क्षेत्र में अविश्वसनीय उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। नए मित्र बनेंगे। शिक्षा प्रेम और संतान पक्ष हितकर रहेंगे। शॉर्ट टर्म गेन पर जोर दें।
🏵सिंह- महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में सभी के सहयोग से तेजी से आगे आएंगे। पैतृक पक्ष से लाभ, लंबित मामले सुलझेंगे। सुख संसाधन बढ़े हुए रहेंगे। दिन श्रेष्ठ।
🏵कन्या-भाग्य का परचम बुलंद रहेगा। धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भाग लेंगे। संस्कार परंपरा को बढ़ावा देंगे। भ्रमण मनोरंजन में रुचि रहेगी। आत्मविश्वास से असंभव भी संभव होगा। दिन अति उत्तम।
🏵तुला- पद प्रतिष्ठा और मान सम्मान सहज रहेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मी और वरिष्ठ सहयोगी होंगे। किसी भी कार्य के सफल होने से पहले साझा करने से बचें। दिन सामान्य शुभ।
🏵वृश्चिक- सुख सौख्य और स्थायित्व बढ़ेगा। अति करीबियों के सहयोग श्रेष्ठ परिणाम देने में सफल रहेंगे। दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। सहकारिता और साझेदारी को बल मिलेगा। दिन मंगलकारी।
🏵धनु- धर्म संस्कारों का परचम बुलंद बनाए रखेंगे। करीबियों के सहयोग बेहतर करते रहेंगे। विपक्षी सक्रियता देख स्वतः पीछे हटेंगे। क्षमा प्रवृत्ति बनाए रखें। अनुशासन और निरंतरता से आगे बढ़ते रहें। दिन शुभ।
🏵मकर- नवीन प्रयोगों से सबको चकित कर सकते हैं। सृजनात्मकता प्रबल रहेगी। प्रेम में उल्लेखनीय पलों की रचना संभव है। शिक्षा और संतान पक्ष श्रेष्ठ रहेंगे। गोपनीयता और गरिमा का ध्यान रखें। दिन श्रेष्ठ।
🏵कुंभ- वात्सल्य भाव से ओतप्रोत रहेंगे। माता-पिता से नजदीकियां बढ़ेंगी। सुख सौख्य संसाधन बढ़त पर रहेंगे। परिवार में खुशियों की आवक बढ़ेगी। सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा करेंगे। सफलता प्राप्ति संभव है।
🏵मीन- सबके साथ हिलमिल कर रहेंगे। संपर्क बढ़ाने और सूचनाएं साझा करने में अव्वल रहेंगे। कला प्रदर्शन के अवसर भुनाएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। युवा पूर्ववत बेहतर करते रहेंगे। दिन श्रेष्ठ।
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
Comments