बिंदास बोल @ चूरू : जिले की भानीपुरा थाना पुलिस ने 3 दिन पहले थाना क्षेत्र के जेतासर गांव से चुराए गए ट्रैक्टर समेत आरोपी अमित कुमार उर्फ मिरिया बावरी पुत्र सुरेश निवासी वसई थाना सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है। अमित बावरी हरियाणा के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं चूरू के भानीपुरा थाना क्षेत्र के कुल 17 मुकदमों में वांछित चल रहा है तथा थाना सदर महेंद्रगढ़ का उदघोषित अपराधी है।चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि गांव जैतासर निवासी प्रेम राज जाट द्वारा 3 सितंबर को थाना भानीपुरा में दी गई रिपोर्ट के अनुसार बीती रात उनके पड़ोसी के खेत में रखवाली करने वाला अमित बावरी उनके खेत में खड़ा ट्रैक्टर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार व सीओ नरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी गौरव खिड़िया के नेतृत्व में थाना भानीपुरा सी टीम गठित की गई।
सूचना एवं तकनीकी सहायता से गठित टीम द्वारा आरोपी को चुराए गए ट्रैक्टर समेत सोमवार को गिरफ्तार किया गया जिसे अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
Comments