जानिए पँ. हरीश शर्मा से 28 सितंबर 2022 का शुभ महूर्त व राशिफल

बिंदास बोल @ ज्योतिष

💥28 सितंबर 2022 अश्विन शुक्ल तृतीया बुधवार का दैनिक पंचांग

पँ. हरीश शर्मा"ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 अश्विन शुक्ल तृतीया बुधवार, ईस्वी 28 सितंबर 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, शरद ऋतु।

🌀राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 11 मिनट से 13 बजकर 41 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर में रहेगा।

💥तृतीया तिथि रात्रि 01 बजकर 29 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि रहेगी।

💥चित्रा नक्षत्र पर प्रातः 06 बजकर 15 मिनट तक उपरांत स्वाति नक्षत्र रहेगा।

💥वैधृति योग रात्रि 03 बजकर 06 मिनट तक उपरांत विशकुंभ योग रहेगा।

💥तैतिल करण मध्याह्न 14 बजकर 02 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।

🎉01 सितंबर से 30 सितंबर व्रत एवं त्योहार

🚩29 सितंबर- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। 

🚩30 सितंबर- उपांग ललिता पंचमी व्रत।

🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

♦️लाभ 06 बजकर 12 मिनट से 07 बजकर 42 मिनट 

♦️अमृत 07 बजकर 42 मिनट से 09 बजकर 11 मिनट तक।

♦️शुभ 10 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 11 मिनट तक।

♦️चर 15 बजकर 12 मिनट से 16 बजकर 43 मिनट तक।

आज का चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

❄चंद्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा।

🏵12 राशियो के जातको का दैनिक राशिफल

🏵मेष- आज  महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दें। आप में जितना कॉन्फिडेंस रहेगा, आपको उतनी सफलता मिलेगी। सहनशीलता रिश्तों को सुन्दर बनाएं रखने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण गुण है।

🏵वृष- आज अपने व्यापार या व्यवसाय के बारे में गंभीरता से विचार करें। मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे।निरंतर प्रयास करते रहें।

🏵मिथुन- आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो रहे हैं जो की आपके भले के लिए हैं। इनके कारण परेशान न हों। काम से संबंधित कुछ नया सीखने का प्रयास करें।अच्छी सेहत के लिए दिनचर्या आज से सुधार ले।

🏵कर्क- आज का दिन लाभदायक और सुखद रहेगा। जीवन में जिस मौके की तलाश में हैं वह आपके हाथ जल्द ही लगेगा। किन्तु अपनी बातो और हरकतों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

🏵सिंह- आपके लिए एक नई शुरुआत का समय है। भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब न करें। अपने विचार, अपनी बातें में अपने प्रियजनों को भागीदार बनाएं, उनसे शेयर करें। 

🏵कन्या- आज का दिन अच्छा रहेगा, कमी है तो केवल आपके आत्मविश्वास में। भविष्य के लिए सोचना और चिंतित रहना यह दर्शाता है की आपको उस सर्वव्यापी इश्वर पर भरोसा नहीं की वह आपका सदा ख़याल रखेगा। 

🏵तुला- आज आर्थिक रूप से कुछ हानि होने की संभावना है। कहीं कोई गलत निवेश न करें, किसी की बातों में न आएं धन से अधिक स्वास्थ्य की हानि परेशान कर सकती है। चिंताओं से बचें, चिंता किसी भी चीज़ का हल नहीं है। 

🏵वृश्चिक- आज खुद के लिए अच्छा सोचिए और आंखें खोल कर नए दिन की शुरुआत कीजिए। केवल परेशानियों पर फोकस न करें। किसी महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की दिशा में आज ठोस प्रगति होगी। 

🏵धनु- आज कुछ नया करने का मौका मिलेगा । परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाए अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें। ।

🏵मकर- आज किसी बात पर टिप्पणी करते समय अतिवादी बात न करें। जो कठिन विषय हैं, या जो चिंता के पक्ष हैं, उन पर फिलहाल चर्चा न करें। वास्तव में आज वे उतने महत्वपूर्ण भी नहीं हैं।  

🏵कुंभ- आज आपको बहुत से सुन्दर अवसर मिल रहे हैं जीवन में उन्नति के लिए, उन्हें जाने न दें। अपनी योग्यता पर भरोसा रखें । गलत आदतों पर नियंत्रण रखें।

🏵मीन- आज अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। किसी एक्सपर्ट से सलाह कर अपनी ऊर्जा उचित दिशा में लगाएंगे तो बहुत जल्द अच्छे फल मिलेंगे।

श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर

          

Comments