अन्नकुट महोत्सव एवं वरिष्ठ वृद्धजनों व प्रतिभावान सम्मान समारोह 6 नवंबर को

बिंदास बोल @ जयपुर : अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार दिनांक 06.11.2022 रविवार को प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं अन्नकुट महोत्सव एवं वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मान समारोह मंगलेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर 3 विद्याधर नगर बियानी गल्र्स काॅलेज के पीछे ग्रीन पार्क के पास रखी गई है। उक्त कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मान, प्रतिभावान सम्मान अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के प्रभावशाली बच्चों में जैसे 2020 से 2022 तक पूर्ण कर चुका है सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए, एमबीबीएस, आईआई इंजीनियर, आरएएस, आईएएस या फिर गवर्नमेंट विभाग में सरकारी जाॅब के अतिरिक्त निजी कम्पनियों में प्रशासनिक पदों पर पदासीन हो। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के वरिष्ठ डाॅक्टर, अधिवक्ता, सीए या प्रोफेशनल पदों पर पदासीन सदस्यों का सम्मान। दीपावली मिलन समारोह एवं अन्न्नकुट महोत्सव का आयोजन किये जाने के साथ ही खण्डेलवाल वेश्य समाज के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकारों का भी सम्मान किया जायेगा। सम्मान पाने वाले सभी अपना नाम पता मोबाईल नम्बर दिनांक 07.09.2022 से दिनांक 15.10.2022 तक कार्यक्रम संयोजक एवं समिति के सदस्यों एवं समिति के ई-मेल abnp2010@gmai.com पर आवेदन कर सकते है। उक्त कार्यक्रम हेतु क्षेत्रीयवार मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविन्द नाटाणी के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक रामगोपाल नाटाणी, आगरा रोड केदार नाटाणी, वैशाली नगर महेश नाटाणी, सांगानेर अंकित नाटाणी, टोंक रोड मुरारी लाल नाटाणी, त्रिवेणी नगर, मानसरोवर कपिल नाटाणी, सिटी गोविन्द दास नाटाणी विद्याधर नगर सहित मनोनित किये गये है। 

Comments