उत्पाति युवाओ ने देर रात सार्वजनिक पार्क में की अतिशबाजी व लगाये नारे

https://youtu.be/AUY08k17MPU

बिंदास बोल @ जयपुर : प्रताप नगर सेक्टर 8 में  गोपीनाथ अस्पताल के पीछे स्थित सार्वजनिक पार्क देर रात करीब 1.00 बजे आतिशबाजी की तेज आवाजो से गूँज उठा। ना कोई त्यौहार, ना कोई शादी, ना कोई जन्मदिन का जश्न था।  देर रात करीब 60-70 उत्पात्ति युवा भगवा दुपट्टा पहने स्पेशल होर्न वाली बाईक में सवार होकर सेक्टर 8 स्थित सार्वजनिक पार्क पहुचे। वहां तेज-तेज शोर मचाया व नारे लगाये । फिर 10 मिनिट तक पटाखो, अनार व फव्वारो के साथ आसमां में सतरंगी अतिशबाजी की। साथ ही श्रीराधे-कृष्ण के भी जयकारे लगाये। पटाखो व अतिशबाजी के शोर से स्थानीय निवासियो की नींद खुल गई । तेज हल्लागुल शोर से बच्चे व बुजुर्ग सहम गये। स्थानीय निवासियो ने पुलिस को सूचना दी । प्रताप नगर थाने की पुलिस ने जनता की सुरक्षा का फ़र्ज निभाते हुए तुरंत चेतक को रवाना किया। पुलिस की गाडी के पास आते ही सारे उत्पात्ति युवा डर से भाग गये। पुलिस जब तक सार्वजनिक पार्क में पहुन्ची पार्क खाली हो चुका था। पुलिस ने स्थानीय निवासियो की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क के चारो ओर दो बार गश्त लगाई।

Comments