सुरक्षा प्रहरियो के साथ मनाया क्षमावाणी पर्व

बिंदास बोल @ जयपुर : "क्षमा वीरस्य भूषणम" क्षमा भाव धारण करना वीरो का आभूषण होता है। दिगम्बर जैन समाज की ओर से क्षमावाणी पर्व सबसे क्षमा सबको क्षमा उत्तम क्षमा का भाव धारण कर सभी जैन बंधुओ, रिश्तेदारो व दोस्तो के साथ मनाने की परम्परा है, लेकिन सुरक्षा प्रहरियो का सम्मान करते हुए क्षमा भाव धारण कर प्रताप नगर सेक्टर 8 के सकल दिगम्बर जैन समाज ने क्षमावाणी पर्व मनाने की अनूठी पहल की। प्रताप नगर पुलिस थाने की सुरक्षा सखी रीमा गोधा के नेतृत्व में जैन समाज ने प्रताप नगर पुलिस थाना में पुलिस थानाधिकारी व पुलिस कर्मियो के साथ क्षमावाणी पर्व मनाया।
समाज श्रेष्ठी राजेश जैन, चेतन जैन, रीमा गोधा, कौशल जैन ने प्रताप नगर पुलिस थानाधिकारी भजनलाल को माला पहनाकर व फूलो का गुलदस्ता देकर आपस में क्षमायाचना की। साथ ही सुरक्षा सखी रीमा गोधा ने पुलिस थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियो को गुलाब का फूल देकर सबसे क्षमा सबको क्षमा उत्तम क्षमा का पर्व मनाया।
इसके अलावा जैन समाज के लोगो ने पुलिस थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियो को मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे से क्षमायाचना कर क्षमावाणी पर्व मनाया।

Comments