बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि जयपुर शहर में बढ रही ई-रिक्षा चोरी की वारदातो पर राके थाम के लिए अवनीश कुमार शर्मा अति0 पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व एवं देवी सहाय मीणा सहायक पुलिस आयुक्त मालवीयनगर जयपुर पूर्व के निर्देशन में मनोहर लाल पु0नि0 थानाधिकारी के नैतृत्व में थाना खौह नागाेिरयान पर मोहनसिंह हैड कानि 1096, श्री हरूराम कानि 10161, श्री दिनेश कानि 9457, श्री कैलाश चन्द कानि 9563 की एक टीम गठित की जाकर निर्दैशित किया गया। टीम द्वारा इलाके मे रोज होने वाले ईरिक्षा चोरी की वारदातो की रोकथाम व मुल्जिमो की पकड हेतु मुखबीर मामरू किया गया व कानि हरूराम 10161 द्वारा आसूचना इकटृठी कर मुल्जिम मोहम्मद अनस व मोहम्मद शादाब को दिनाकं 18.09.22 की रात्रि को मीणा पालडी से चोरी किये गये ई-रिक्षा को दबोचा व मुल्जिमानो को थाने लाकर गहन पूछताछ की गई तो मुल्जिमानो ने ई-रिक्षा चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त दोनो मुल्जिमो को पृथक-पृथक गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा दोनो मुल्जिमानो से अन्य वारदातो के बारे मे गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
💥नाम पता मुल्जिम-
1.मोहम्मद अनस पुत्र श्री अनीस जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी जी-1088 जेडीए काॅलानी पालडी मीणा थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व
2. मोहम्मद शादाब पुत्र श्री शाहनवाज जाति पठान मुसलमान उम्र 18 साल निवासी जी- 819 जेडीए कालोनी पालडी मीणा थाना खोहनागाेिरयान जयपुर पूर्व
Comments