बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 13 सितंबर की रात थाना सेड़वा अंतर्गत सोनडी गांव निवासी एक व्यक्ति पर कुछ बदमाशो ने हमला कर दिया और नाक कान काट दिए। जिसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह एवं सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपर विजन तथा थानाधिकारी सूरजभान सिंह के नेतृत्व में थाना सेड़वा से एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित विशेष टीम द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करते हुए वांछित बदमाशों के छुपने के स्थानों की जानकारी कर सभी जगहों पर दबिश दी गई। शनिवार को जालौर जिले में बेड़िया गांव से घटना के दो मुख्य आरोपी भाइयों मनोहर उर्फ कंवरा राम और गोगा राम को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना सेड़वा के एएसआई अचलाराम की विशेष भूमिका रही है।
Comments