मेले में लगी आग, दो कास्टेंबलों ने साहस दिखाकर आग की चपेट में आये दुकानदारों को बचाया

बिंदास बोल @ चूरू : थाना दूधवाखारा क्षेत्र के गांव झारिया में प्रतिवर्ष भरने वाले गोगाजी महाराज के दो दिवसीय मेले में सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे भरे मेले मे सलेंडर भभकने से दुकानों में आग लग गई। मौके पर मौजूद थाना अधिकारी सुरेश कुमार मय जाप्ता ने सांस का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी जन धन हानि को रोका जा सका।

चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि मेले में मौजूद पुलिस जाब्ता द्वारा दुकानों के सामान को हटाना शुरू किया। कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार व नरेश कुमार अदम्य साहस का परिचय देते हुये भभकती आग के बीच पहुंचे। प्रदीप ने तुरन्त जलते हुये सलेंडर को भीड से अलग ले जाकर बन्द किया व नरेश कुमार ने जलती दुकानों की कतार में से बलिंया उखाड कर व धूप के बचाव हेतु लगाये गये नायलाॅन के टेंट के पर्दे व प्लास्टिक के तिरपालों को अलग किया, जिससे आग को आगे बढने से रोका जा सका तथा धधकती आग में से महिला दुकानदारों व उनके नन्हे बच्चों को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला जिससे कोई जनहानि नही हुई।

मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा भीड को अलग किया। मेेले के दौरान लगी दुकानें नायलाॅन के टेंट के पर्दे व प्लास्टिक के तिरपालों से बनी होने के कारण आग ने चन्द सैंकेडों में ही भंयकर रूप धारण कर लिया। दुकान व दुकानों में रखा सामान धू धू कर जलने लगा व आग तेज होने के कारण महिला दुकानदार व उनके नन्हे बच्चे भी आग में घिर गये थे। मगर कांस्टेबल प्रदीप कुमार व नरेष कुमार ने अपने साहस का परिचय देते हुये अपनी सुझबुझ के कारण अपनी जान की परवाह किये बिना आग पर काबू किया जिससे बडी जन-धन हानि होने से बचाया जा सका। आग बुझाने के दौरान दोनो कांस्टेबल भी हल्के झुलस गये जिनका तुरन्त प्राथमिक उपचार करवाया गया। घटना के बारे में सूचना मिलते ही तुरन्त सीओ राजेन्द्र बुरडक मय जाप्ता व अग्निशमन वाहन समेत पहुंचे। उससे पहले ही दोनो कानिस्टेबलो की सुझबुझ से आग पर काबू पा लिया गया।

कांस्टेबल प्रदीप कुमार 733 व नरेश कुमार 1185 द्वारा ड्यूटी में अदम्य साहस का परिचय देते हुये अपनी जान जोखिम में डालकर सलेंण्डर को बन्द कर बाहर नही फेंकते तथा आस पास के टेंटों को उखाडकर आग का मार्ग अवरूद्ध नही करते तो अवष्य ही मेले में बडे जन-धन की हानि हो सकती थी।

Comments