🚩श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हुआ डांडिया महोत्सव🎉
बिंदास बोल @ जयपुर : श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर युवा संगठन की ओर से नवरात्रे के उपलक्ष्य में प्रताप नगर सेक्टर 8 स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पार्क में दो दिवसीय "डाण्डिया महोत्सव 2022" का आयोजन किया गया।इसमें प्रथम दिन मुख्य अतिथि नगर निगम जयपुर ग्रेटर के मनोनीत सदस्य अखिल द्विवेदी एवं उर्मिल हॉस्पिटल की चेयरपर्सन उर्मिला देवी थी। दूसरे दिन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेश महासचिव महेन्द्र सैन राठौड़ व समाजसेेवी अजय साहू थे।
मंदिर युवा संगठन की ओर से सभी मुख्य अतिथियो का साफ़ा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।वही समाज सेविका मन्जू लता जैन ने विशिष्ट अतिथि पत्रकार व सुरक्षा सखी रीमा गोधा का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया।इसमें महिलाओ व बच्चो ने डीजे की धुन पर गुजराती व फिल्मी गानो पर डाण्डिया रास कर मां दुर्गा को रिझाया । वही कपल्स के लिये विशेष गरबा थीम रखी गई।
इस मौके पर श्री सिद्धेश्वर महादेव युवा मंडल के कौशल जैन, अखिल शर्मा, विकास जैन, विकास मिश्रा, मनीष अरोड़ा, ठाकुरदास, अजय सहित स्वामी विवेकानंद प्ले स्कूल, उर्मिल हॉस्पिटल व भगवती लाइब्रेरी की टीम ने अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इसके अलावा महोत्सव के अंत में लकी ड्रॉ भी निकाला गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार वितरण करके उनका सम्मान भी किया गया।

Comments