लगातार 6 कार्रवाई के तहत भारी मात्रा में मिलावटी तेल-मसाले एवं खराब ड्राई फ्रूट्स जब्त

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : विश्वकर्मा एवं झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में हुई लगातार 6 कार्यवाही

बिंदास बोल @ जयपुर : मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम एवं केंद्रीय खाद्य टीम व सीएमएचओ टीम जयपुर की टीम ने विश्वकर्मा एवं झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक के बाद एक छह बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी तेल और मसाले समेत खराब ड्राई फ्रूट्स बादाम जप्त किया है।

एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि दोनों औद्योगिक क्षेत्र में मिलावट का कारोबार किए जाने के बारे में मुखबिर से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह तथा शिवदास मीणा के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। जहां सीएमएचओ की टीम एवं खाद्य सुरक्षा की सेंट्रल टीम को बुलाया गया। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से एक के बाद एक लगातार छह बड़ी कार्रवाई कर नकली तेल-मसाला और खराब बादाम जब्त किये है। विश्वकर्मा क्षेत्र में चार फर्मों पर कार्रवाई की गई है, जबकि झोटवाड़ा और विश्वकर्मा की एक-एक फर्म से सैंपल लिए गए हैं। एडीजी रवि प्रकाश ने बताया कि इन टीमो ने विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित गोड़म ट्रेडर्स, गोयल एडिबल, गोयल ऑयल मिल एव सूर्या एंटरप्राइजेज नाम की फर्म पर दबिश दी। जहाँ से 15 लीटर के 1649 ब्रांडेड कम्पनी का तेल, एक लीटर की 600 बोतल, 88 हजार 800 किलो खाद्य तेल, 1900 किलो एक्सपायरी खाद्य तेल, 735 किलो धनिया पाऊडर, करीब 1800 किलो धनिया डन्ठल जब्त करवाया गया। साथ ही 350 किलो खराब बादाम नष्ट करवाये गये।खाद्य अनुज्ञा पत्र लेबल अनियमितता के संबंध में सूर्या एंटरप्राइज के विरुद्ध कार्रवाई करवाई गई। इसके अतिरिक्त सूंघने पर संदिग्ध लगे सरसों तेल, मिर्च पाउडर व हल्दी पाउडर के सैंपल सेंट्रल टीम व सीएमएचओ टीम द्वारा लिए गए।

💥सीआईडी टीम:- पुलिस निरीक्षक रामसिंह व शिवदास मीणा एसआई दुष्यंत सिंह हेड कांस्टेबल शाहिद अली शंकर दयाल शर्मा एवं महेंद्र कॉन्स्टेबल करणी सिंह कृष्ण गोपाल रविंद्र सिंह सोहन देव यादव बंशी लाल एवं थाना विश्वकर्मा व झोटवाड़ा की टीम।

सेंट्रल टीम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह राणावत एवं आसीम दीन तथा सीएमएचओ टीम से रतन गोदारा एवं नरेश कुमार।

Comments