बिंदास बोल @ जयपुर : कन्या साक्षात दुर्गा स्वरूपिनी होती है और समाज में कन्याओं का आवाहन-वंदन-अभिनंदन-सुरक्षा व शिक्षा ही मां दुर्गा की प्रत्यक्ष पूजा है।
आमजन के नजरिए में कन्याओं के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने के उददेश्य से ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा नवरात्र के दौरान प्रताप नगर सेक्टर 26 में कन्यावंदन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 500 नन्हीं दुर्गा रूपी कन्याओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य सहयोगी आशुतोष भटनागर द्वारा मां दुर्गा की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इसके बाद ‘कन्या है जग का आधार’ थीम पर मैं भारत की बेटी, ओरी चिरैया और अई गिरनन्दिनी जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये।
बेटी संस्कृति द्वारा ‘मै बोझ नहीं हूॅं मां मुझको तुम कोख मैं ही ना मारो तुम..' कविता गान ने सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के संस्थापक एवं आयोजक हेमराज चतुर्वेदी व सचिव विष्णु कुमार विमल ने घटते लिंगानुपात,भ्रूणहत्या और लव जिहाद जैसी समस्याओं पर चिंता जताते हुए अपने विचार प्रकट किये । वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद चौरडिया ने कन्याओं को शिक्षित-सजग-सबल बनने का आहवान करते हुए कहा कि कन्याओं के बिना संसार अधूरा है और उनकी भ्रूणहत्या जधन्य पाप है।
विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब जयपुर ईस्ट के अध्यक्ष सुधीर पालीवाल ने कन्याओं को देश का गौरव बताया। इस अवसर पर आनंद महरवाल सहित कई रोटेरियन आयोजन में शामिल हुए। आयोजकों को आशीर्वाद देने के लिए योगगुरु ढाकाराम भी पधारे जिन्होंने कन्याओं को जीवित भवानी बताया। कार्यक्रम में 9 कन्याए दुर्गा देवी के नौ स्वरूप धारण कर मंचस्थ विराजमान रहीं और उन्होंने वंदन करने वालों व समस्त सहयोगगियों को आशीर्वाद दिया।
उपस्थित सभी लागों ने 500 कन्याओं का तिलक लगाकर वंदन किया फिर भोजन कराकर स्टेशनरी आदि विभिन्न उपहार एवं 10 रू दक्षिणा भेंट की। जिन्हें पाकर नन्हीं दुर्गाओं ने खुश एवं सम्मानित अनुभव किया। अंत में आयोजक हेमराज चतुर्वेदी ने पतित पावन सेवा समिति के अध्यक्ष पं. लीलाधर शर्मा, नेटेक्स मार्केटिंग सर्विसेज के निदेषक कुशांसु भटनागर का विशेष सहयोग प्रदान करने हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर डॉक्टर विवेक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष विजयवर्गीय, राजेन्द्र चतुर्वेदी, चंद्रकांत चतुर्वेदी, शीतल वेदमूथा, प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, स्वेता जाजू सहित कई सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी लागों ने 500 कन्याओं का तिलक लगाकर वंदन किया फिर भोजन कराकर स्टेशनरी आदि विभिन्न उपहार एवं 10 रू दक्षिणा भेंट की। जिन्हें पाकर नन्हीं दुर्गाओं ने खुश एवं सम्मानित अनुभव किया। अंत में आयोजक हेमराज चतुर्वेदी ने पतित पावन सेवा समिति के अध्यक्ष पं. लीलाधर शर्मा, नेटेक्स मार्केटिंग सर्विसेज के निदेषक कुशांसु भटनागर का विशेष सहयोग प्रदान करने हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर डॉक्टर विवेक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष विजयवर्गीय, राजेन्द्र चतुर्वेदी, चंद्रकांत चतुर्वेदी, शीतल वेदमूथा, प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, स्वेता जाजू सहित कई सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।
Comments