गौ सेवा को समर्पित रहेगा सांगानेर जनसवेक पुष्पेंद्र भारद्वाज का जन्मदिवस

🎂जन्मदिवस पर भारद्वाज सम्मान के दौरान मिले स्मृति चिन्ह व उपहारों को करेंगे नीलाम🎂

बिंदास बोल @ जयपुर : सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का जन्मदिन 6 अक्टूबर, गुरुवार को है।  इस बार भारद्वाज ने अपने समर्थकों व सांगानेर निवासियों से विशेष व अनूठी अपील की है कि वे इस बार का जन्मदिन लम्पी वायरस के प्रकोप को देखते हुए गौ सेवा के लिए समर्पित करने जा रहे है जिसके तहत उन्होंने अपने समर्थकों से भेंट या उपहार न लाने का निवेदन किया है। भारद्वाज ने बताया कि इस जन्मदिवस पर वे उन्हें अब तक विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में सम्मान के दौरान मिले स्मृति चिन्ह व उपहारों को नीलाम करेंगें व एकत्रित धन राशि को गौ सेवा के लिए समर्पित करेंगें। गौरतलब है कि लम्पी वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए भारद्वाज की टीम शुरू से ही सक्रिय रही है और हजारों गायों को औषधि युक्त लड्डू खिला रही है। भारद्वाज के जन्मदिवस की इस अनूठी पहल को व्यापार मंडल, सामाजिक संगठन व  हजारों कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला है। भारद्वाज के समर्थकों का यह मानना है कि यह जन्मदिवस ऐतिहासिक होगा और गौ सेवा के लिए इससे बड़ा अभियान किसी और नेता ने नहीं चलाया है। आपको बता दे पहले भी  कोरोना काल में जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज अपनी पूरी टीम के साथ मानव धर्म निभा कर हज़ारों आम जनता का जीवन बचाने का कार्य कर चुके है !भारद्वाज को चुनाव हारने के बावजूद यहाँ की जनता का खूब समर्थन मिला है जिसका मुख्य कारण उनकी लगातार सक्रियता व सभी चुनावी वादों को हारने के बावजूद भी पूरा करना बताया जाता है। विधायक न होने के बावजूद पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपने प्रयासों से कांग्रेस सरकार से  सांगानेर विधानसभा में कई बड़े विकास कार्य करवाएं है, जिसमें सैटेलाइट हॉस्पिटल, 13 इंग्लिश मीडियम मोडल स्कूल, दो सरकारी कॉलेज, बीसलपुर का पानी एवं सैंकड़ों बोरिंग,  सबसे बड़ा सिटी पार्क, मानसरोवर चौपाटी, सेकडो कोलोनियो में सड़कें व हज़ारों रोड लाइट व्यवस्था, पृथ्वीराज नगर का विकास, 50 बेड का आयुर्वेद हॉस्पिटल, पार्को में जिम झूले जैसे कई अनगिनत कार्य शामिल है ।

Comments