रावन दहन के बाद अस्थियां विसर्जन के लिये दल वाराणसी रवाना

💥प्रताप नगर में अनुठी रस्मो के साथ मनाया दशहरा महोत्सव

💥शुक्रवार को एमरल्ड गार्डन में हुई रावण की तीये की बैठक 


बिंदास बोल @ जयपुर : दशहरा मेला समिति व प्रताप नगर सेक्टर 8 व्यापार मंडल के तत्वाधान में अनूठी रस्मो के साथ दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने बताया कि भारत में सभी जगह हर साल रावण का दहन कर उसे वहीं छोड़ दिया जाता है। इस कारण भ्रष्टाचारी, बलात्कारी, असामाजिक तत्व व रावण रूपी अमानुष उत्पन्न हो जाते है, जो अपनी बुरी आदतो से आमजन को परेशान करते है। ऐसे में वो और उनकी टीम लगातार 13 वर्षो से प्रताप नगर में दशहरा महोत्सव विश्व की अनूठी रस्मो के साथ रावन दहन, रावन के तीये की बैठक, विधि विधान से गंगा जी में अस्थियाँ विसर्जन, शीशी पूजन, पगडी की रस्म व ब्रह्मभोज का भी आयोजन करती आ रही है। ताकि भारत में शान्ती व सौहार्द का वातावरण बना रहे। उन्होने बताया कि दशहरा मेला समिति व प्रताप नगर सेक्टर 8 व्यापार मंडल की ओर से दशहरा के उपलक्ष्य में 5 अक्तूबर को भगवान श्री राम जी की झांकिया सजाई गई। इसके बाद अहंकारी रावण का दहन किया गया। 

इसी कड़ी में 7 अक्तूबर शुक्रवार को सुबह एमरल्ड गार्डन में रावण की तीये की बैठक रखी गई। इसके बाद व्यापार मंडल सेक्टर 8 और दशहरा मेला समिति के सदस्य रावण की अस्थियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुए। राजेन्द्र पटेल के नेतृत्व में दशहरा मेला समिति के रामस्वरूप यादव, महेंद्र जोशी, सतीश गुप्ता, गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश जैन, गोविंद यदुवंशी, गणेश अग्रवाल का दल जोधपुर वाराणासी ट्रेन द्वारा गांधीनगर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर कल 8 अक्तूबर को सुबह 8:00 बजे वाराणसी पहुंचेगे। सुबह विधि विधान से अस्थियों का विसर्जन गंगा जी में किया जाएगा।








इसके बाद रविवार 16 अक्तूबर को पगडी का दस्तूर व ब्रह्मभोज का भी आयोजन होगा। 

Comments