बिंदास बोल @ प्रतापगढ़ : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी आईडी क्रिएट कर एडिटिंग के जरिए युवती की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में थाना अरनोद पुलिस ने थाना इनायत नगर जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी शुभम शुक्ला पुत्र शिव बहादुर (28) को गुजरात के सूरत जिले में थाना अमरोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को पीड़ित परिवादिया ने उनके कार्यालय में आकर एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी फेसबुक आईडी पर मोहित मिश्रा नाम का व्यक्ति उसका चेहरा एडिट कर अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम कर रहा है। इस पर थाना अरनोद पर मुकदमा आईपीसी व आईटी एक्ट में दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाग चंद्र मीणा व सीओ ऋषिकेश मीणा एवं थानाधिकारी हनुवंत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान कर सूरत से डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपीे के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
Comments