चूरू पुलिस ने 70 लाख कीमत की अवैध शराब से भरा ट्रेलर और एस्कॉर्ट कर रही कार जप्त कर चार तस्करों को किया गिरफ्तार
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि सरदार शहर उपचुनाव के चलते जारी आचार संहिता के दौरान अवैध मादक पदार्थों एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरंतरता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा व सीओ नरेंद्र कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी गौरव खिड़िया के नेतृत्व में शनिवार को थाना भानीपुरा की एएसआई संतोष देवी मय टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी में गुजरात नंबर के एक संदिग्ध ट्रक ट्रेलर को रोका गया।
ट्रेलर की तलाशी में मैकडॉवेल व्हिस्की के 593 कार्टन, रॉयल चैलेंजर व्हिस्की के 162 कार्टन एवं ऑफिसर चॉइस व्हिस्की के 145 कार्टन मिले। इस पर ट्रक सवार तस्कर नवला राम जाट पुत्र कौशला राम (29) एवं सवाई राम जाट पुत्र भोमाराम (20) निवासी सिणधरी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।
चालक नवला राम व खलासी सवाई राम से पूछताछ की जाकर पंजाब से ट्रेलर को एस्कॉर्ट कर रही गुजरात नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तस्कर गुंसाई राम जाट पुत्र डूंगरा राम (22) एवं देवाराम जाट पुत्र रामलाल (24) निवासी थाना रामसर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।
Comments