आरपीए एवं पुलिस मुख्यालय में डीजीपी लाठर की भावभीनी विदाई गुरूवार को

💥नये डीजीपी उमेश मिश्रा लेंगे चार्ज  

बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान के महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुरुवार 3 नवम्बर की अपरान्ह पुलिस मुख्यालय में पारम्परिक पुलिस परम्पराओं के अनुसार भावभीनी विदाई दी जायेगी। इससे पहले प्रातः 8:30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है। अतिरिक्त महानिदेशक एवं आरपीए निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी में सेरेमोनियल परेड़ का आयोजन किया जायेगा। जयपुर स्थित चौथी एवं पांचवी बटालियन आरएसी, हाडीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, यातायात पुलिस, जयपुर ग्रामीण तथा ईआरटी की टुकड़ियां सेन्ट्रल बैण्ड की मधुर स्वर लहरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर श्री लाठर को सलामी देगी। इस परेड़ के परेड कमाण्डर आइपीएस मनीष चौधरी होंगे। श्री लाठर को पुलिस परम्पराओं के अनुसार घुड़सवार पुलिस और मोटर साईकिल राईडर्स द्वारा सम्मानपूर्वक स्टेडियम तक लाया जायेगा।

💥पुलिस मुख्यालय में करेंगे कार्यभार ग्रहण

अतिरिक्त महानिदेशक हवासिंह घुमरिया ने बताया कि नामित डीजीपी श्री उमेश मिश्रा को उनके आवास से पुलिस मुख्यालय तक पायलट जीप और मोटर साइकिल आउटराइडर्स द्वारा लाया जाएगा।  डीसीपी (पूर्व) राजीव पचार उन्हें एस्कॉर्ट करेंगे। नामित डीजीपी श्री मिश्रा के परिवार के सदस्यों को आईपीएस श्वेता धनखड़ द्वारा आवास से पुलिस मुख्यालय तक लाया जाएगा। अपरान्ह 2.20 बजे श्री मिश्र के पीएचक्यू में आगमन पर चतुर्थ बटालियन आरएसी के कमांडेंट राजेंद्र कुमार द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। दोपहर 2.30 बजे डीजीपी कार्यालय में कार्यभार सौंपने व संभालने की कार्यवाही की जाएगी।

💥लाठर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ परम्परागत विदाई 

निवर्तमान डीजीपी श्री लाठर अपरान्ह 2.45 बजे हाई टी के लिए लॉन में एकत्रित अधिकारियों से मिलेंगे व संबोधित करेंगे। अपराह्न 3.15 बजे गार्ड द्वारा श्री लाठर को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा। इसके बाद निवर्तमान डीजीपी श्री एम एल लाठर को मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा पारंपरिक तरीके विदाई दी जाएगी। डीसीपी (ट्रैफिक), जयपुर प्रह्लाद कृष्णिया द्वारा उनके आवास तक ले जाया जाएगा।

Comments