जनसमस्या निवारण मंच ने हरे-भरे पेडो की कटाई पर जताया विरोध

💥सूरज सोनी के नेतृत्व में सौ साल पुराने हरे भरे पेडो को काटने के विरोध में किया प्रदर्शन

बिंदास बोल @ जयपुर : सांगानेर एयरपोर्ट पर प्रबंधन द्वारा करीब पचास से सौ साल तक पुराने पीपल, बरगद, नीम, करंज के सैंकड़ों वृक्षो व पेड़ो को बेदर्दी से काटने के विरोध में शुक्रवार को जनसमस्या निवारण मंच के कार्यकर्ताओं ने सूरज सोनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर कटाई को रुकवाया। पर्यावरण प्रेमी कार्यकर्ताओं ने जेसीबी व मशीनों को रूकवाकर कटाई बंद करावा दी।
पर्यावरण एवं जीव रक्षा के लिये कार्य करने वाले समाज सेवी सूरज सोनी ने बताया कि एयरपोर्ट के क्षेत्र में करीब 700 हरे-भरे पेड़ों की बलि दी जा रही थी, एयरपोर्ट अथॉरिटी की 50 वर्ष पुरानी आवासीय कॉलोनी में बने मकानों को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है, अब इनमें लगे हरे-भरे पेड़ो को काटा जा रहा था जो पर्यावरण की दृष्टि से सही नही है। ऐसे में जनसमस्या निवारण मंच ने एयरपोर्ट डायरेक्टर विष्णु झा से मिलकर इन सैकड़ो हरे भरे पेड़ो की कटाई पर नाराज़गी प्रकट करते हुए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा, ललित तंवर, आरके सिन्हा, दिनेश सैनी, भरत भाटी, नितिन मिश्रा, जगदीश प्रसाद, विजय भारद्वाज शामिल थे। 

Comments