बिंदास बोल @ जालौर : गुजरात विधानसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थ पदार्थों की तस्करी होने की आशंका पर जिला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत सांचौर पुलिस ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक की तलाशी में विभिन्न ब्रांड की व्हिस्की व बीयर के कुल 1270 कार्टन बरामद किए गए हैं। जिनकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व सीओ रूप सिंह इंदा के सुपरविजन में शनिवार को थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह मय सांचौर थाना पुलिस द्वारा राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर सख्त नाकाबंदी एवं गश्त की जा रही है।नाकाबंदी के दौरान टीम ने शनिवार सुबह कस्बा सांचौर में बड्सम पुलिया के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर पंजाब निर्मित मैक डॉल नंबर वन व्हिस्की के 892 कार्टन, रॉयल चैलेंज व्हिस्की के 181 कार्टन, ब्लैक हॉर्स व्हिस्की के 98 कार्टन एवं गिन्सबर्ग प्रीमियम बीयर के 99 कार्टन मिले।
ट्रक एवं बरामद अंग्रेजी शराब के सभी 1270 कार्टन जप्त कर ट्रक सवार तस्कर लादूराम विश्नोई पुत्र गंगाराम निवासी चितलवाना एवं रमेश कुमार विश्नोई पुत्र बीरबल राम निवासी भूणिया थाना धोरीमना जिला बाड़मेर को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Comments