गुजरात में राजकोट लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया और सह प्रभारी विधायक पानचंद मेघवाल ने किये दौरे

बिंदास बोल @ जयपुर : गुजरात में राजकोट लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया और सह प्रभारी विधायक पानचंद मेघवाल ने सघन दौरे किये और कार्यकर्ताओ का मनोबल बढाया। इस अवसर पर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 राजकोट लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र से राजकोट साउथ (70)कांग्रेस प्रत्याशी हितेश भाई वोरा एव विधानसभा क्षेत्र राजकोट ग्रामीण (71) के प्रत्याशी सुरेश भाई का नामांकन दाखिल हुआ । दौरे के दौरान राजकोट ज़िला अध्यक्ष संजय भाई, मयूर भाई, बृजेश पटेल, रोहित भाई झालवाड़ से ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान रामलाल चौहान भी मौजुद थे।

Comments