फोटो एग्जीबिशन में दिखी हेरिटेज जयपुर सिटी की झलक

💥जयपुर हेरिटेज फोटो ओर पेंटिंग एग्जिबिशन का हुआ उद्घाटन 

बिंदास बोल @ जयपुर : जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जिबिशन का गुरूवार को होटल आईटीसी राजपूताना में उद्घाटन हुआ। एग्जीबिशन का आयोजन होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलरी में18 नवंबर से 20 नवम्बर तक होगा। एग्जीबिशन में पुराने और नए जयपुर की तस्वीरें ओर पेंटिंग्स देखने को मिलेंगी। कार्यक्रम में नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। एग्जीबिशन का उद्घाटन हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर; आईटीसी राजपूताना के मैनेजर, ऋषि मट्टू; वरिष्ठ पीआर प्रोफेशनल, जगदीप सिंह; होटल सफारी के एमडी, पवन गोयल; सुधीर कासलीवाल; अभिनव बंसल और अभिषेक पोद्दार ने दीप प्रज्जवल कर किया। 

इस अवसर पर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि एग्जीबिशन में जयपुर की पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें और नए जयपुर की झलक देखने को मिली। तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल सिटी, मंदिर, कल्चर को बेहद खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया है। कलाकारों ने पुराने और नए जयपुर की जो तस्वीरें प्रस्तुत की हैं, वे काफी सराहनीय है। एक ही मंच के माध्यम से कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।

गौरतलब है कि तीन दिवसीय एग्जीबिशन में 20 विंटेज कैमरा का डिस्प्ले भी रखा गया है, जिसमें 1860 का विंटेज कैमरा आकर्षक का केंद्र होगा। एग्जीबिशन का समापन 20 नवंबर को होगा। इस दौरान सभी पार्टिसिपेंट का सम्मान किया जाएगा। 

इस एग्जीबिशन में 95 पार्टिसिपेंट्स भाग ले रहे हैं, जिसमें 35 जर्नलिस्ट और 45 फोटोग्राफर हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स, वाइल्डलाइफ, प्रोफेशनल फोटोग्राफर और राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारी भी भाग ले रहे हैं। इसमें 15 पेंटिंग आर्टिस्ट भी शामिल हैं। एग्जीबिशन में जयपुर के फोटोग्राफर सुधीर कासलीवाल, केके अग्रवाल, कलाकार हिमांशी गहलोत,अदिति अग्रवाल और यशवर्धन ठक्कर की भी फोटोज और पेंटिंग्स डिस्प्ले की जा रही हैं। 

कार्यक्रम की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया की जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना बहुत जरूरी है। जयपुर विरासत देश विदेश में काफी जानी जाती है, इसलिए आज के यूथ और आम लोगों तक जयपुर की खूबसूरत सुंदर तस्वीरों के जरिए दिखाया जाए और जयपुर के टूरिज्म को प्रमोट किया जाए। इस एग्जीबिशन में सभी के लिए एंट्री निशुल्क है, जिससे अधिक से अधिक लोग खूबसूरत जयपुर को तस्वीरों के जरिए देख पाए।

Comments