💥एक ही मंच पर दिखी जयपुर की पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें और पुराने कैमरो की झलकबिंदास बोल @ जयपुर : जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एवं पेंटिंग एग्जिबिशन होटल आईटीसी राजपूताना में चल रही है। एग्जीबिशन में दूसरे दिन तस्वीरों के साथ पुराने कैमरों की झलक दिखी।इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की संस्थापक सुनीता गहलोत व साइकोलॉजिस्ट डॉ हिमांशी गहलोत ने एग्जीबिशन में विजिट की और तस्वीरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बहुत ही अद्भुत तस्वीरे है। एग्जीबिशन के दूसरे दिन जयपुर के लोगो व विदेशी पर्यटकों ने प्रर्दशनी में विंटेज कैमरो को काफी सराहा।एक ही मंच पर पुराने विंटेज कैमरो को डिस्प्ले किया गया। ये कलेक्शन आर्टिस्ट अजित कुमार का है। इन्होंने कई पुराने कैमरे कलेक्शन में रखे है, जिसे सभी जयपुर वासियों के लिए रखा गया। एग्जीबिशन में जयपुर की पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें और पुराने कैमरो की झलक देख सकते है। जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल सिटी, मंदिर, कल्चर को बेहद खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया है। एग्जीबिशन में टीटू तनवानी, कॉग्रेस सचिव ललित यादव, सुषमा अग्रवाल, एलेन राम यादव अतिथियो का हेमराना ने स्वागत किया।लोगो ने ब्लेक एंड वाइट व कलर फ़ोटो को एक अनोखे अंदाज से निहारा। दूसरे दिन यशवर्धन ठाकर की काफी से बनी टाइगर की पेंटिंग आकर्षक का केंद्र रही, जिसे बनाने में एक महीने से अधिक लगा। हिमांशी गहलोत की नेचर पर बनी पेंटिंग भी आकर्षक का केंद्र रही।लोगो कहना था कि मानो ये पेंटिंग नही फ़ोटो है। कार्यक्रम की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया की जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना है। दूसरे दिन ओल्ड कैमरो के साथ लोगो ने काफी तस्वीरे ली। इस एग्जीबिशन में सभी के लिए एंट्री निशुल्क है, जिससे अधिक से अधिक लोग खूबसूरत जयपुर को तस्वीरों के जरिए देख पाए।
Comments