सांगानेर में बीसलपुर की पाइप लाइन व टूटी सड़को के नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ

बिंदास बोल @ जयपुर : कर्मठ कांग्रेस नेता व सांगानेर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के भागीरथी प्रयासों से सांगानेर के क्षेत्र मानसरोवर में टूटी-फूटी सड़को के 7 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई। जिसमे विजय पथ व पटेल मार्ग की मुख्य सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर कार्य शुरू करवाया। इसमें विजय पथ, पटेल मार्ग, वीटी रोड, स्वर्ण पथ, भृगु पथ, अरावली मार्ग सहित कई सडको का नवीनीकरण होगा। 

वार्ड नं 95 में गौशाला के पीछे की कॉलोनियों में बीसलपुर के पानी की पाइप लाइन का कार्य उद्घाटन कर शुरू करवाया, जिससे पीने के पानी की समस्या से परेशान हजारों परिवारों को बीसलपुर का पानी मिलेगा। इस क्षेत्र में पीने के पानी के लिए स्थानीय निवासियों को बहुत परेशानी होती थी, जिसको ध्यान में रखते हुए इन कॉलोनियों को बीसलपुर की लाइन से जुड़वाकर यहाँ के निवासियों की पीने के पानी की समस्या का समाधान किया। जिससे प्रसन्न स्थानीय निवासियों ने जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज का जोरदार स्वागत कर आभार जताया और आगामी चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिलाया। पूर्व में ग्रामवासियों से किये गये वादे के अनुसार ग्राम टीबा सुखपुरिया में बीसलपुर की पानी की पाइपलाइन का भी कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने उद्घाटन कर कार्य शुरू करवाया व सांगानेर कस्बे के मुख्य मार्ग डिग्गी रोड पर पानी की निकासी व सड़क की मरम्मत का कार्य शुरु करवाया। जिसमें  चौराड़िया पेट्रोल पंप से लेकर डिग्गी रोड पर पानी की निकासी का कार्य व सड़क की पूर्ण मरम्मत का कार्य होगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री की  बजट घोषणा के अनुसार सांगानेर विधानसभा में बनने वाले 13 करोड़ रुपये की लागत के सडको का उदघाटन  वार्ड नं. 103 में किया। जहाँ लोगो ने परेशानी से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का आभार व्यक्त किया । पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा की पिछले विधायकों ने सांगानेर की जानता को केवल मूर्ख बनाया है और जाति धर्म के नाम पर वोट लेकर छल किया है लेकिन मैने हारने के बावजूद सांगानेर मे विकास के नये आयाम स्थापित किये हैँ। मेरे विशेष प्रयासों से मैने सांगानेर में 2 सरकारी कॉलेज, 2 जयपुर चौपाटी, सेटेलाइट  अस्पताल, राजस्थान का पहला 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल, बीसलपुर का पानी, 13 अंग्रेजी माध्यम विधालय जैसे विकास कार्य करवाए हैँ । इन कार्यक्रमों के दौरान पार्षद आशीष परेवा, शिवराज गुर्जर, हरिओम स्वर्णकार, राकेश जोतड , हेमराज बैरवा, विजेंद्र सैनी, अमित सैनी,  रामचंद देवंदा, अंकुश विजय, चंद्रवीर सिंह, आर पी दशोरा, राजू छावड़ी, अनोज मालिक, चंद्रवीर सिंह, सुरेश यादव, कविता सैनी,  कमलेश गुर्जर, हजारी गुर्जर, राजू यादव, उमेश छिपा, अजय साहू, अमित माथुर, ललित सोनी, रामावतार जांगिड़, प्रकाश चंद जैन, जीतू शर्मा, रमेश छावड़ी आदि के साथ विभिन्न क्षेत्रो के हजारों स्थानीय आमजन मौजूद थे।

Comments