अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती कलस्टर में राजस्थान पुलिस ने लहराया परचम

💥राजस्थान पुलिस के खिलाडियो ने जीते 21 पदक 

बिंदास बोल @ जयपुर :  महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती कलस्टर में राजस्थान पुलिस के पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती कलस्टर में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 9 रजत, 6 कांस्य समेत 21 पदक जीते है। राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने कबड्डी (पुरुष वर्ग) में ट्रॉफी जीती एवं कबड्डी (महिला वर्ग) में उप विजेता रही। बॉडी बिल्डिंग महिला चैम्पियनशिप ट्रॉफी भी राजस्थान पुलिस ने जीती है।

Comments