गौ-रक्षक ऐसी दैयनीय स्थिति देखकर भी मौन क्यो?

बिंदास बोल @ जयपुर : प्रताप नगर सेक्टर 8 स्थित शिव मंदिर के बिलकुल पीछे पूरी गली कचरे के ढेर से भरी है। मकान न. 81/252 के बाहर सडक पर इतना कचरा है कि बदबू आ रही है। कोई सुद लेना वाला नही।

रोजाना जैन मंदिर व शिव मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु इस कचरे के ढेर के पास से निकलते है। स्कूली बच्चे भी इस गली से रोजाना आते जाते है। मक्खियो के ढेर लगे हुए है। निगम प्रशासन आँखे मुदे बैठा है। स्थानीय निवासियो को भी कचरे पास चलने व बदबू सहन करने की आदत हो चुकी है, क्योकि निगम कर्मचारी उनकी सुनता ही नही है।
इसी गली में गौमाता भी कचरा खाती नज़र आ रही है। गौ-रक्षक ऐसी दैयनीय स्थिति देखकर भी मौन साधे बैठे है।

Comments