एसीपी सांगानेर व रामनगरिया थानाधिकारी निलंबित

बिंदास बोल @ जयपुर : एसीपी सांगानेर रामनिवास विश्नोई व रामनगरिया थानाधिकारी निलंबित। बेशक़ीमती भूखण्ड से जुड़े मामले को परिवाद में रखकर लटकाया था मामला। पीडित पक्ष आज ही मिला था डीजीपी उमेश मिश्रा से। डीजीपी ने दिये तत्काल जांच के निर्देश।विजिलेंस जांच प्रारम्भ की जाएगी। एडीजीपी बीजू जॉर्ज जोसेफ़ ने दी जानकारी।

Comments