ज्ञान विहार स्कूल में मनाया विदाई समारोह

"द सजोर्न" विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया


बिंदास बोल@ जयपुर : मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में 11वीं के विद्यार्थियों ने स्कूल के सुहाने सफर की खट्टी-मीठी यादों की लघु नाटिका प्रस्तुत कर सीनियर्स के प्रति अपने स्नेह को प्रकट किया।
इससे पूर्व सुंदर गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर कनिष्क शर्मा तथा प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने वार्षिक पत्रिका 'आगाज' का विमोचन किया। डायरेक्टर कनिष्क शर्मा ने अपने उद्बोधन ने कहा कि शिक्षा के पहले पायदान से रूबरू होकर जीवन का एक लक्ष्य हासिल करने को आतुर शिक्षा के बाद कॉलेज शिक्षा में उच्च सोपान प्राप्त करने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता इसे स्वयं बनाना पड़ता है।मीडिया कोऑर्डिनेटर शब्दमुखर ने बताया कि राकेश उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को आत्मविश्वास व सकारात्मकता से 12 वीं की परीक्षा देने के साथ जीवन की सभी बाधाओं से बाहर निकलने का संदेश दिया। हैड बॉय रजत गेलानी व हैड गर्ल पूर्वी ने अपने यादगार अनुभव साझा किए। सभी सीनियर्स ने दिव्य ज्योति प्रज्वलित कर उसकी भांति उर्ध्वगामी जाने की कामना की तथा स्कूल द्वारा उनको स्मृति चिह्न और साइटेशन भेंट किए गए।

इसी अवसर पर गत वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सर्वाधिक अंक लाने पर कॉमर्स की छात्रा लवीना निहलानी को  वामसी मनेपल्ली मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया। इस भव्य कार्यक्रम में सभी अभिभावकों ने उपस्थित रहकर बच्चों को आशीर्वाद दिया।

Comments