💥महंगाई राहत शिविर में अब तक 4 लाख 84 हजार 961 लाभार्थियों ने करवाया पंजीयन
बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। सुबह 9 बजे से ही आमजन कतारों में लग कर रजिस्ट्रेशन करवा रहे है मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर रहे है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 961 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। मंगलवार को 30 हजार से अधिक लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया।ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी भी महंगाई राहत शिविरों का निरन्तर निरीक्षण कर रहे है तथा अधिकारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे है। महेन्द्र सोनी ने बताया कि महंगाई राहत षिविर में गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन के लिए कूलर, टैन्ट, पेयजल आदि की व्यवस्था को सुनिष्चित करने के निर्देष अधिकारियों को दिये गये है। जिससे शिविर में आये हुए आमजन को परेषानी ना हो। श्री सोनी ने अधिकारियों को निर्देष दिये है कि कैम्प का मिषन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो तथा आमजन को मौके पर ही राहत प्रदान की जाये।
वार्डवार 2 दिवसीय प्रशासन शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविर साथ-साथ एक ही स्थान पर आयोजित किये जा रहे है। मंगलवार को मुरलीपुरा जोन में पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 5, विद्याधर नगर जोन में जे.डी.ए सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-1, झोटवाड़ा जोन में पार्षद कार्यालय सिंवार मोड़, मानसरोवर जोन में पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 65 भांकरोटा, सांगानेर जोन में अम्बेडकर भवन सामुदायिक केन्द्र, जगतपुरा जोन में सार्वजनिक पार्क विनोबा विहार माॅडल टाउन सी, मालवीय नगर जोन में हाजरीगाह वार्ड 130 नगर निगम जयपुर में आयोजित किया गया। इसी के साथ 7 जोन के 37 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत शिविर लगाये गये है। जहां आमजन 10 योजनाओं से संबंधित पंजीकरण करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर रहे है। मंगलवार को लगे शिविरों में कुल 30 हजार से भी अधिक रजिस्टेªषन हुए जिसमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 9 हजार 315, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3 हजार 232, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 6 हजार 802 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 6 हजार 802 सहित अन्य योजनाओं में कुल 30 हजार से भी अधिक रजिस्ट्रेशन हुए। अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 961 लाभार्थीयों ने पंजीकरण करवाया।
योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिये आवष्यक दस्तावेजः-
1. जनआधार नंबर
2. जाॅब कार्ड नंबर
3. मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना 100 यूनिट प्रति माह तक के घरेलू उपभोग पर निःशुल्क बिजली
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना-2000 यूनिट तक प्रतिमाह तक बिजली उपभोग पर बिजली निःशुल्क के अन्तर्गत बिल पर अंकित कनेक्षन नंबर
5. इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन नंबर, एजेन्सी का नाम एवं जनआधार नंबर आवष्यक है।
Comments