बिंदास बोल @ इंदौर : जैन समाज का अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड नवकार उपाधि अलंकरण 2022 का इंदौर से आगाज़ हो गया है, सीजन का पहला सम्मान सर्वोच्च न्यायालय सहित प्रवर्तन निदेशालय व सीबीआई कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता जया राखेचा को नवकार उपाधि अलंकरण प्रबंधन कार्यालय इंदौर में 6 मई 2023 को नवकार उपाधि अलंकरण सम्मान से नवाजा गया। आयोजक गौ रक्षक हिन्दू युवारत्न विनायक अशोक लुनिया द्वारा उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सामाजिक, राजनैतिक व धार्मिक विषयों पर चर्चा के दौरान राखेचा ने बताया की वह अन्य देश में भारत की अम्बेसडर बन कर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती थी किन्तु वह सपना पूरा नहीं हो सका और वह अब न्यायिक व्यवस्था में अपनी सेवाये देते हुए बीते 37 वर्षों से वकालत कर रही है।
Comments