बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान में मई के महीने में झुलसा देने वाली गर्मी के बीच जलसंकट की स्थिति पैदा होने लगी है। तापमान 45 पार हो गया है, लेकिन पानी की सप्लाई 96 घंटे में एक बार हो रही है। प्रदेश के कई कस्बों में पीएचईडी 4 दिन में केवल एक बार ही पानी की सप्लाई कर रहा है। हालात यह है कि राजधानी जयपुर के निकट विराट नगर जैसे ऐतिहासिक कस्बे की जनता भी 100 घंटे के लिए पीने के पानी को प्राप्त करने के लिए तरस जाती है।
प्रताप नगर, साँगानेर व लालकोठी के इलाको में भी दो दिन से पानी कम मात्रा में सप्लाई हो रहा जिसके चलते स्थानीय निवासयो को टैंकर के भरोसे जल की पूर्ति करनी पड रही है।
Comments