स्टनिंग लेडीज ग्रुप को मिला "नारी तू नारायणी" सम्मान

बिंदास बोल @ जयपुर : नवनीत प्रखर मैगजीन की ओर से स्टनिंग लेडीज ग्रुप को महिला उत्थान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये जयपुर के टॉप 10 क्लब ग्रुप में शामिल कर सम्मान से नवाजा गया। प्रखर नवनीत की फाउंडर भारती खंडेलवाल ने बताया कि  सम्मान समारोह दौरान 21 महिलाओं को "नारी तू नारायणी" सम्मान से सम्मानित किया गया, वही 10 महिला क्लब जिन्होंने महिला सशक्तीकरण की दिशा में के लिए बेहतर प्रयास किए है उनको भी सम्मानित किया गया।
स्टनिंग लेडीज ग्रुप की फाउंडर जयश्री शर्मा, मॉडरेटर सोनाली भावसार और ज्योत्सना मेहता ने बताया कि सम्मान मोटिवेशन का काम करते है। साथ ही नेक कार्य करने के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत भी होते है । उन्होने बताया कि  हमारा ग्रुप सभी महिलाओं को आगे बढ़ाने के साथ साथ उनके व्यवसाय को कैसे प्रमोट किया जाए इसके लिए एक नया प्रोजेक्ट लेके आ रहे है, जो महिलाओ की उन्नति में कारगर सिद्ध होगा। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास थे। अध्यक्षता की राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने की।  

Comments