💥मंगलवार 4 जुलाई को विशेषमति माताजी की होगी चातुर्मास मंगल कलश स्थापना
💥सोमवार,3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा, मंगलवार 4 जुलाई को वीर शासन जयन्ती मनाई जाएगी बिंदास बोल @ जयपुर : रविवार को शहर में पांच दिगम्बर जैन सन्तों के वर्ष 2023 के वर्षा योग चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए। आर्यिका विशेषमति माताजी की मंगलवार को चातुर्मास मंगल कलश स्थापना होगी । वहीं कुछ संतों के चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह रविवार 9 जुलाई को होगें।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' के अनुसार पांच स्थानों पर हुई चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह में ध्वजारोहण, मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, श्रीफल भेंट, सम्मान, प्रवचन के आयोजन किए गए। श्री जैन ने बताया कि गणिनी आर्यिका नंगमति माताजी का रविवार 2 जुलाई को प्रातः 7.15 बजे बीलवा के नांगल्या स्थित आचार्य विमल सागर परिसर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना हुई।
वहीं आचार्य सौरभ सागर महाराज का 29वां चातुर्मास मंगल कलश स्थापना प्रातः 8 बजे से प्रताप नगर सैक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुई। स्थापना समारोह काली माता मंदिर के पास विशाल पाण्डाल में हुआ जिसमें ध्वजारोहण समाजश्रेष्ठी रमेश-माया, आलोक तिजारिया परिवार ने किया। मुख्य कलश की स्थापना राजीव-सीमा जैन गाजियाबाद परिवार ने की।
इस मौके पर समाजश्रेष्ठी एन के सेठी, ज्ञान चंद झांझरी, प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा, कमल वैद, मनोज सोगानी, भारतभूषण जैन, मनोज झांझरी, धीरज पाटनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए। अध्यक्ष कमलेश जैन, मंत्री महेन्द्र जैन, दुर्गालाल जैन, गजेन्द्र जैन, सुनील साखूनिया ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन चेतन जैन निमोडिया, जिनेन्द्र जैन जीतू, सीमा जैन गाजियाबाद ने किया। आयोजन में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, देहरादून, मुरादाबाद सहित पूरे देश से श्रद्धालु शामिल हुए। समारोह में आचार्य सौरभ सागर महाराज के गृहस्थ जीवन के परिवारजन भी शामिल हुए। उपाध्याय ऊर्जन्तसागर महाराज का दोपहर 12.15 बजे से आमेर के श्री संकटहरण पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 30 वां चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह हुआ।गणिनी आर्यिका भरतेश्वर मति माताजी ससंघ का दोपहर 1.15 बजे से बगरुं के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में कलश स्थापना समारोह हुआ। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बाडा पदमपुरा में रविवार को दोपहर 3 बजे से आचार्य चैत्य सागर महाराज ससंघ की चातुर्मास मंगल कलश स्थापना हुई। समारोह में जयपुर सहित आसपास के गांवों-कस्बों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई। आर्यिका विशेषमति माताजी का जनकपुरी के श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार 3 जुलाई को भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मंगलवार 4 जुलाई को प्रातः 7.15 बजे से चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह होगा। आचार्य नवीन नन्दी महाराज का शुक्रवार 07 जुलाई को बरकतनगर के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातः 7.30 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा तथा रविवार, 9 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से बरकत नगर के णमोकार भवन में वर्षायोग मंगल कलश स्थापना समारोह होंगा। मुनि सर्वानंद,मुनि पुण्यानन्द एवं मुनि जिनानन्द महाराज का चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह रविवार,9 जुलाई को दोपहर 1 बजे से अग्रवाल फार्म स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मीरा मार्ग पर होगा। आचार्य विनीत सागर महाराज का बुधवार,5 जुलाई को चातुर्मास हेतु प्रताप नगर के श्योपुर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। आचार्य श्री का रविवार 9 जुलाई को दोपहर में 12.30 बजे से चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह होगा। गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ का चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह टौक रोड पर गुन्सी(निवाई) में रविवार 9 जुलाई को होगा। श्री जैन ने बताया कि गत वर्ष पदमपुरा में चातुर्मास करने वाली स्वस्तिधाम जहाजपुर प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का रविवार 9 जुलाई को दोपहर 1.15 बजे से श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी में होगा, जिसमें शामिल होने हेतु जयपुर से दस बसों व सैकड़ों गाड़ियों से श्रद्धालुगण जाएंगे।गत वर्ष भट्टारक जी की नसियां में आचार्य सुनील सागर महाराज एवं आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास हुआ था, उनका इस वर्ष रविवार, 2 जुलाई को दिल्ली में मंगल कलश स्थापना हुई जिसमें जयपुर, से गये सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। मुनि पुंगव निर्यापक संत सुधासागर महाराज का रविवार,9 जुलाई को आगरा में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह होगा। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर महामुनिराज ससंघ का चातुर्मास छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में,आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज ससंघ का उदयपुर में, आचार्य विशद सागर महाराज का लखनऊ में, मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज ससंघ का गुणायतन, सम्मेद शिखर जी में होगा।
💥
दिगम्बर जैन मंदिरों एवं चातुर्मास स्थलों पर 2 दिन रहेगी चहल-पहलशहर के चातुर्मास स्थलों एवं दिगम्बर जैन मंदिरों में सोमवार एवं मंगलवार को दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों की रौनक रहेगी। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सोमवार, 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर शिष्य गुरुओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।मंगलवार 4 जुलाई को भगवान महावीर के सिद्धांतों पर आधारित वीर शासन जयन्ती मनाई जाएगी।
Comments