💥256 मंडलीय सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ आज से
💥घटयात्रा एवं ध्वजारोहण से होगा शुभारंभ
बिंदास बोल @ जयपुर : नवरात्रा के उपलक्ष्य में धर्म नगरी छोटी काशी जयपुर में पहली बार दिगंबर जैन आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य और पंडित संदीप जैन के निर्देशन में नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां में रविवार से 10 दिवसीय महाआयोजन 256 मंडलीय सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ होगा।
समिति के अध्यक्ष आलोक तिजारिया ने बताया कि इस महाआयोजन का शुभारंभ प्रातः 7 बजे घटयात्रा एवं ध्वजारोहण से होगा। प्रातः 8.30 बजे आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होगें। मुख्य समन्वयक चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि जाप्यानुष्ठान के बाद मंगल कलश स्थापना, दीप प्रज्वलन तथा अखण्ड दीपक की स्थापना होगी। प्रातः 10 बजे से सौधर्म इंद्र व इन्द्राणी राहुल जैन पाटनी - सौम्या जैन बापू नगर के नेतृत्व में पूजा होगी।
आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में 24 अक्टूबर तक चलने वाले इस इस आयोजन में जयपुर ही नहीं अपितु दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों के श्रद्धालुगण भी पूजन में अपने परिवारजनों सहित भाग ले रहे है। समिति के संयोजक अतुल मंगल (लवली) ने बताया कि 10 दिनों तक आयोजित होने वाले विधान पूजन में प्रतिदिन 1500 से अधिक श्रद्धालु सिद्धचक्र महामंडल विधान पूजन में अष्ट्र द्रव्यों के साथ जिनेन्द्र प्रभु की आराधना करेगें । इस दौरान प्रतिदिन प्रातः आचार्य सौरभ सागर महाराज के प्रतिदिन प्रवचन होगे वहीं सायंकाल महाआरती एवं भक्ति संध्या सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जयपुर आचार्य सौरभमयी सिद्धचक्र प्रभावना समिती के कार्याध्यक्ष कमलेश बाबडी वालो ने बताया कि सायंकाल महाआरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
मांगलिक कार्यक्रम
प्रातः 6.30-देव आज्ञा, गुरु आज्ञा
7:00- घट यात्रा
7:30- धर्म ध्वजारोहण
07:45-पंडाल उद्घाटन
8:00- पंडाल/मंडप शुद्धि
8:10:-अभिषेक/शांतिधारा/विधाना चार्य निमंत्रण
8:30:- पूज्य गुरुदेव का आगमन/ श्रीफल भेंट
08:35- मंगल प्रवचन
09:30- सकलिकरण/जाप्यानुष्ठान
09:45- इंद्र प्रतिष्ठा
10:00- मंडप प्रतिष्ठा/मंगल कलश स्थापना/अखंड दीपक स्थापना
10:15- पूजन
10:30- विसर्जन
दिनाँक 16 से 23
प्रातः 6.30-अभिषेक
7:00- शांति धारा
7:30- पूजन
08:00-विधान प्रारम्भ
8:30:-पूज्य गुरुदेव का आगमन/प्रवचन
Comments