कुम्भा मार्ग पर 23 अक्टूबर से लगेगा दो दिवसीय दशहरा मेला, होगा 51 फीट रावण दहन

💥प्रताप नगर विकास समिति ने शनिवार को की भूमि पूजन 

बिंदास बोल @ जयपुर : प्रताप नगर विकास समिति के तत्वावधान में प्रताप नगर स्थित कुम्भा मार्ग पर दो दिवसीय 23 व 24 अक्टूबर को मनाए जाने वाले दशहरा मेला मेले का शनिवार को शुभारंभ विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन से किया, जिसमें प्रताप नगर विकास समिति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मेला संयोजक चेतन निमोडिया ने बताया कि 51 फ़ीट के रावण का दहन किया जाएगा जो कि खून के आंसू रोयेगा। समिति महासचिव ओमप्रकाश बाहेती ने बताया कि 23 अक्टूबर को कवि सम्मेलन व 24 अक्टूबर को दशहरा मेला आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, रामचरण बोहरा जयपुर सांसद सहित कई राजनेता व सामाजिक भामाशाह इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं लाखों की संख्या में जनता भाग लेंगी।

Comments