प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थीकाल ही वह समुचित काल है जिसमें बच्चा नजदीकी से इन सब बातों को समझता है,आकलन करता है कि लीडरशिप, नेगोशिएशन डिप्लोमेसी स्किल क्या है। हाल ही में g20 सम्मेलन हुआ था उसी की तर्ज पर ज्ञानविहार के विद्यार्थियों ने MUN (एम यू एन) में भाग लेकर सभी देश की समस्याओं को रखकर उन पर विस्तार से विचार विमर्श कर वसुधैव कुटुंबकम की भावना को साकार किया है।
मीडिया कॉर्र्डिनेटर रेनू शब्दमुखर ने बताया कि विद्यार्थियों ने यू.सी.सी.के बारे में बताते हुए यूसीसी समानता, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने व इसके संभावित नुकसान में अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए खतरे, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और सामाजिक अशांति की संभावना आदि बारे में विचार व्यक्त किए।MUN इवेंट डायरेक्टर मानव जैन ने बताया कि MUN युवाओं को एक ऐसा माध्यम प्रदान करता है कि वह अपने देश की लोक सभा के बारें में जान सकें पहचान सकें और विचार विमर्श कर सकें एवं ब्रिटिश UN की कंट्रीज़ के बारें में रिसर्च कर सकें और अपने भारत की ताक़त को पहचान सकें।
एम.यू .एन.हेड अमित चौधरी, प्रीति गोयल व मेघना ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की भरपूर सराहना की।
Comments