ज्ञानविहार में मॉडल यूनाइटेड नेशन (एम यू एन ) का आयोजन

बिंदास बोल @ जयपुर : मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल में विद्यार्थियों में समकालीन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक जागरूकता हेतु मॉडल यूनाइटेड नेशन(MUN) का उद्घाटन  जिसका शीर्षक है अवेयरनेस ऑफ ग्लोबल पॉलिटिक्स इन यूथ। मुख्य अतिथि राजनीतिक विश्लेषक शालिनी शर्मा ने अपने वक्तव्य में ज्ञानविहार विद्यालय को साधुवाद देते हुए कहा कि स्कूल के निश्चित पाठ्यक्रम के अलावा एम. यू. एन. में भाग लेकर विद्यार्थियों ने देश की स्थितियों का गहन तरीके से शोध किया है ,समझा है। निश्चित रूप से स्कूल में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को देश के उत्थान के प्रति चिंतनशील और सजग बनाते हैं।

आज का बच्चा कल देश निर्माण  में अपना अमूल्य योगदान देगा और विद्यालय शुरू से ही युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें देश के प्रति सजग बनाता है।

प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थीकाल ही वह समुचित काल है जिसमें बच्चा नजदीकी से इन सब बातों को समझता है,आकलन करता है कि लीडरशिप, नेगोशिएशन  डिप्लोमेसी स्किल क्या है। हाल ही में g20 सम्मेलन हुआ था उसी की तर्ज पर ज्ञानविहार के विद्यार्थियों ने MUN (एम यू एन) में भाग लेकर सभी देश की समस्याओं को रखकर उन पर विस्तार से विचार विमर्श कर वसुधैव कुटुंबकम की भावना को साकार किया है।

मीडिया कॉर्र्डिनेटर रेनू शब्दमुखर ने बताया कि विद्यार्थियों ने यू.सी.सी.के बारे में बताते हुए यूसीसी समानता, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने  व इसके संभावित नुकसान में अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए खतरे, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और सामाजिक अशांति की संभावना आदि बारे में विचार व्यक्त किए।

MUN इवेंट डायरेक्टर मानव जैन ने बताया कि MUN युवाओं को एक ऐसा माध्यम प्रदान करता है कि वह अपने देश की लोक सभा के बारें में जान सकें पहचान सकें और विचार विमर्श कर सकें एवं ब्रिटिश UN की कंट्रीज़ के बारें में रिसर्च कर सकें और अपने भारत की ताक़त को पहचान सकें। 

एम.यू .एन.हेड अमित चौधरी, प्रीति गोयल व मेघना ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की भरपूर सराहना की।

Comments