पुलिस संगठनों की परम्पराओं के अनुसार डीजीपी उमेश मिश्रा व रिटायर्ड डीजी के एस बैंस, रिटायर्ड पुलिस कर्मी, सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह संयुक्त निदेशक आईबी डी के शर्मा, सीबीआई के अशोक कुमार, आरपीए निदेशक श्री पी रामजी व पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। परेड में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने शोक शस्त्र करके सिर झुका कर दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
💥पुलिस बैंड ने बजाई लास्ट पोस्ट व राउज/रिवेली की धुन
परेड में शामिल पुलिस बैण्ड ने लास्ट पोस्ट व राउज/रिवेली की धुन बजायी। शहीद दिवस परेड में शामिल पुलिस कर्मियों ने तीन-तीन राउन्ड फायर किये। इस अवसर पर महानिदेशक कानून व्यवस्था श्री राजीव शर्मा व महानिदेशक साइबर सुरक्षा डॉ आर पी मेहरड़ा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
💥300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदानपुलिस पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के पार्वती हॉस्टल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्तदान कर रहे पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया।
Comments