बोर्ड बचाने हेतु आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ का क्रमिक अनशन शुरू

बिंदास बोल @ जयपुर : बोर्ड बचाओ अभियान के तहत चल रहे आंदोलन की कड़ी में राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ का क्रमिक अनशन मंगलवार से शुरू। अनशन के प्रथम दिन प्रान्तीय अध्यक्ष दशरथ कुमार के नेतृत्व में 11 प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा अनशन का आगाज किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संघ के प्रान्तीय महासचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मण्डल के 1000 करोड रूपये की राशि दा राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस सर्विस एण्ड फाइनेंसियल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड में जबरन हस्तांतरण के विरोध में मण्डल कर्मचारी 13 सितम्बर से लगातार आंदोलनरत है। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा 400 करोड रूपये की राशि का हस्तातंरण करवा लिया गया है। आंदोलन को कुचलने के लिए दमन चक्र के तहत राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ लेखाधिकारी स्तर के अधिकारी को वित्तीय सलाहकार पद का कार्यभार सौंप दिया गया। बिना योग्यता के वित्तीय सलाहकार पद का कार्यभार सौंपे जाने पर उपक्रत अधिकारी द्वारा आनन फानन में मण्डल की बैंको में सावधि जमा राशि (एफडीआर) को तुडवाकर राज्य सरकार को राशि भिजवाये जाने एवं मण्डल को लगभग 30-40 करोड रूपये ब्याज की हानि पहुंचाने की कार्यवाही पर संघ द्वारा एतराज करने पर संघ के शीर्ष पदाधिकारियों पर झुंठी एवं मनगढत एफआईआर दर्ज करवा दी गई है जो शान्तिपुर्वक चलाये जा रहे आंदोलन को कुचलने का कुप्रयास है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। यदि समय रहते राज्य सरकार एवं मण्डल प्रशासन द्वारा संघ के प्रति सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया तो संघ मजबुरन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। इससे पूर्व भी मेट्रो को दी गई भूमि के बदले, विधायक आवास में दी गई छुट, आईपीडी टाॅवर को दी गई राशि इत्यादि के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 544 करोड रूपये की राशि के मुआवजे के बदले सरकार मंगलवार तक मण्डल को भूमि उपलब्ध नहीं कर पाई है। इसलिए संघ को आशंका है कि यदि सरकार 1000 करोड रूपये लेती है तो उसकी भी पुनः मण्डल को भुगतान होना संभव नहीं होगा। तथा मण्डल की सभी परियोजनाऐं बंद हो जायेगी। मण्डल बंद होने की कगार पर पहंुच जायेगा। 

आज कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.सी. बुढानिया, प्रान्तीय महासचिव प्रदीप शर्मा, संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी एवं रमेश चन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, समन्वय सचिव हिमांशु माथुर, प्रचार सचिव मनुज ठाकुर, महिला सचिव सरोज जैन एवं कार्यालय सचिव मो. युसुफ खान क्रमिक अनशन पर बैठे। मांगे माने जाने तक अनशन अनवरत जारी रहेगा।

Comments