बिंदास बोल @ जयपुर: अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि 19 नवम्बर रविवार को विशाल अन्नकुट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह महिला सशक्तिकरण के रूप में स्टेशन रोड स्थित गंगा माता का मंदिर पर आयोजित किया जायेगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचन्द नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी के नेतृत्व में आज बुधवार को समिति के प्रधान कार्यालय नाटाणी भवन मिश्रराजाजी के रास्ता चांदपोल बाजार में अन्नकुट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद नाटाणी संयुक्त मंत्री कपिल नाटाणी कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी संगठन मंत्री नरेन्द्र नाटाणी कार्यालय मंत्री पंकज नाटाणी एवं कृष्णकुमार नाटाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि अन्नकुट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन एवं महिला सशक्तिकरण के साथ ही मतदान जागरूकता के लिये भी विशेष अनुरोध समिति के सदस्यों का किया जायेगा कि वह मतदान केे दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान अवश्य करे एवं जागरूक नागरिकता का योगदान देंवे। नाटाणी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के रूप में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की महिलाओं का प्रोफेशनल स्टार्टअप एवं सामाजिक कार्यो में कार्यरत महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2023 रखी गई है। कार्यक्रम का संयोजक नरेन्द्र नाटाणी एवं सहसंयोजक कपिल नाटाणी को बनाया गया है।
💥विशाल अन्नकुट महोत्सव, दीपावली स्नेह मिलन व महिला सशक्तिकरण समारोह पोस्टर का किया विमोचन
Comments